IPL 2022 Team Auction: अगले सीजन से आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. इससे पहले, आज यानी मंगलवार को आठों फ्रेंचाइजी को रिटेन खिलाड़ियो की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है. (News 18)
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 के बजाए 10 टीमें लीग में खेलती नजर आएंगी. इसके लिए मेगा ऑक्शन होना (IPL 2022 Mega Auction) है. यह ऑक्शन कब होगा ? इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन दिसंबर के आखिर या जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में हो सकता है. सभी आठों फ्रेंचाइजियों को आज यानी मंगलवार तक रिटेन खिलाड़ियों (IPL 2022 Players Retention List) की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) टीमों के सैलरी पर्स (IPL Teams Salary Purse) के साथ इस लिस्ट को औपचारिक तौर पर जारी करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में होने की संभावना है. लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. इससे पहले खबर आई थी कि आईपीएल 2022 का आगाज अगले साल अप्रैल के पहले हफ्ते में होगा और फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ओपनिंग मैच खेल सकती है. लेकिन सीएसके किसके खिलाफ पहला मैच खेलेगी, वो टीम अब तक तय नहीं हुई है.
फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती
जहां तक आईपीएल 2022 के रिटेंशन (IPL 2022 Retention) की बात है तो हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. टीमें चाहें तो सभी खिलाड़ियों को रिलीज भी कर सकती हैं. अगर फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती हैं, तो उसके पास दो विकल्प होंगे. पहला यह कि वो तीन भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करे या दो भारतीय और इतने ही विदेशी खिलाड़ी अपने साथ जोड़े रखे.
IPL 2022 के बाद क्या फिर कभी नहीं होगा मेगा ऑक्शन?
दो नई फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ी चुन सकती
ऑक्शन के लिए एक टीम का पर्स 90 करोड़ है. पहले से मौजूद आठों टीमों को आज रिटेन किए जाने वाले 4 खिलाड़ियों के नाम सौंपने हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगी. आठों फ्रेंचाइजियों के रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों को पूल में डाला जाएगा और ऑक्शन से पहले दो नई फ्रेंचाइजियां 3 खिलाड़ी चुन सकती है.
IPL 2022 Retention List: एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा रिटेन, हार्दिक पंड्या रिलीज: रिपोर्ट
सीएसके धोनी और जडेजा को अपने साथ जोड़े रख सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली को रिटेन कर सकती है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को अपने साथ जोड़े रख सकती है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने फिलहाल अपने-अपने कप्तान संजू सैमसन और केन विलियमसन को ही रिटेन करने की योजना बनाई है.
वहीं, मुंबई इंडियंस भी कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपने साथ रखने पर विचार कर रही है. हालांकि, अभी इस पर फ्रेंचाइजियों की तरफ से औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Mega Auction Cricket News, IPL 2022 Retention, Ms dhoni, Virat Kohli