नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी फास्ट बॉलिंग के चलते सुर्खियों में हैं. वह जिस गति से बॉलिंग करते हैं उसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज हैरान हैं. इस सत्र में उन्होंने हैदराबाद को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. उमरान को भविष्य का स्टार गेंदबाज माना जा रहा है. आईपीएल 2022 में वह 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. उनकी तेज गेंदबाजी से पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन काफी प्रभावित हैं. उन्होंने उमरान को स्पीड से समझौता ना करने की सलाह दी है. लेकिन पूर्व कप्तान का मानना है कि उमरान को अपनी बॉडी के बारे में सोचने की जरूरत है.
क्रिकट्रैकर से बात करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘क्रिकेट बिरादरी और फैंस चाहते हैं कि उमरान मलिक 160 किमी से ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग करें. लेकिन उन्हें अपनी बॉडी के बारे में सोचने की जरूरत है.’ अजहर के मुताबिक, ‘इतनी तेज गति से बॉलिंग करना आसान नहीं है. अगर आप इतनी स्पीड से लगातार गेंद कर रहे हैं तो बल्लेबाजों को आपकी गति की आदत हो जाएगी. जैसा कि उनके प्रदर्शन में दिखाई दे रहा है. क्योंकि उन्होंने काफी रन दिए हैं. आप हमेशा तेज गति से बॉलिंग नहीं कर सकते. आपको सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत है.’
21 विकेट ले चुके हैं उमरान
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक 13 मैचों में अब तक 21 विकेट ले चुके हैं. वह इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान मलिक का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट आउट करना रहा. इसके अलावा वह मैच में एक बार 4 विकेट भी ले चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को अभी एक मैच और खेलना है. जिसके चलते उमरान की विकेटों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हालांकि अनुभव की कमी के चलते उमरान इस दौरान काफी महंगे साबित हुए.
यह भी पढ़ें : उमरान मलिक ने जसप्रीत बमुराह का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बने
प्लेऑफ की राह कठिन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान नहीं है. अगर केन विलियमसन की टीम आखिरी मैच जीत भी लेती तो उसे कोई चमत्कार ही अंतिम चार में पहुंचा सकता है. हैदराबाद की टीम नेट रन रेट के मामले में बाकी टीमों से काफी पीछे है. विलियमसन के नेतृत्व में सनराइजर्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और 7 हारे हैं. 12 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Mohammad azharuddin, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik