होम /न्यूज /खेल /IPL 2022: CSK प्लेऑफ के जोड़-तोड़ में फंसी, धोनी बोले- मैं स्‍कूल में भी गणित में अच्‍छा नहीं था

IPL 2022: CSK प्लेऑफ के जोड़-तोड़ में फंसी, धोनी बोले- मैं स्‍कूल में भी गणित में अच्‍छा नहीं था

IPL 2022: दिल्ली पर बड़ी जीत के बाद क्या CSK प्लेऑफ में पहुंचेगी? धोनी ने दिया मजेदार जवाब. (CSK Instagram)

IPL 2022: दिल्ली पर बड़ी जीत के बाद क्या CSK प्लेऑफ में पहुंचेगी? धोनी ने दिया मजेदार जवाब. (CSK Instagram)

IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया है. लेकिन गणित के आधार पर अब भी धुंधली ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. क्रिकेट का खेल भी कई बार गणित के कठिन सवाल जैसा हो जाता है. जहां एक हार-जीत के बाद इतने समीकरण बनते और बिगड़ते हैं कि उसे समझ पाना मुश्किल हो जाता है. आईपीएल 2022 में भी प्लेऑफ को लेकर कुछ ऐसे ही समीकरण चल रहे हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी उलझी हुई है. इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते तो करीब-करीब बंद हो चुके हैं. लेकिन गणित के आधार पर अभी भी धुंधली ही सही, उम्मीद बाकी है. इसलिए जब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन के बड़े अंतर से हराया तो एमएसी धोनी से टीम के प्लेऑफ की उम्मीदों को लेकर सवाल पूछा गया, इसके जवाब में धोनी अपने स्कूल के दिनों में पहुंच गए. जानिए उनसे क्या सवाल पूछा गया था तो कैप्टन कूल क्यों स्कूल पहुंच गए.

दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से पूछा गया कि अभी भी सीएसके के 3 मैच बचे हैं और अगर टीम सभी मुकाबले जीत ले तो कुछ भी हो सकता है? इसके जवाब में धोनी ने कहा, मैं गणित का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. स्कूल में भी मैं इस विषय में बहुत अच्छा नहीं था. आप खुद अपना भाग्य लिखते हैं. महत्वपूर्ण यह है कि आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए. इस बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है कि अन्य टीम को किसी दूसरी टीम को हराने की जरूरत है. यह सिर्फ अतिरिक्त दबाव डालता है.

हम एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे: धोनी
धोनी ने आगे कहा, “बस आप अपने मुकाबले के बारे में सोचो और उसकी तैयारी करो. कोशिश हर मैच जीतने की करो और अब जितने भी आईपीएल मैच बचे हैं, उसे पूरा मजा लेकर खेलने की कोशिश करो. जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव में नहीं रहना चाहते. आईपीएल का आनंद लें, यह अच्छा टूर्नामेंट है. ज्यादा जरूरी यह है कि हम बाकी तीन मैच का कैसे अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं. हम टीम कॉम्बिनेशन को जांच सकते हैं और अगले साल के बारे में सोच सकते हैं. अगर प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई करते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह दुनिया का अंत नहीं है.”

3 मैच में तीन फिफ्टी…2 शतकीय साझेदारी, धोनी की एक सलाह से स्पिन गेंदबाजों का काल बना यह बल्लेबाज

IPL 2022 Points Table: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से कोलकाता को नुकसान, जानिए बाकी टीमों का हाल

CSK ने अब तक 4 मुकाबले जीते हैं
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल 2022 में 11 मैच खेले हैं. इसमें उसने 4 जीते और 7 गंवाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसे चौथी जीत मिली. इस जीत से टीम को दो फायदे हुए. पहला तो उसका रन रेट माइनस से प्लस में आ गया और दूसरा पॉइंट्स टेबल में भी धोनी की टीम 9वें स्थान से एक पायदान ऊपर आ गई है. चेन्नई की टीम के तीन मैच और बाकी हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में तीनो मुकाबले जीतने होंगे. इससे सीएसके के 14 मैच में 14 अंक हो जाएंगे. लेकिन इतना भर ही, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है.

चेन्नई को पॉइंट्स टेबल में अपने से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी मचे मुकाबलों के नतीजों पर ही निर्भर रहना होगा.

Tags: Chennai super kings, DC vs CSK, IPL 2022, Ms dhoni

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें