आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2022 से होगी. (Twitter/IPL)
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में गिनती के ही दिन बचे हैं. लीग के आगाज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के नियम में कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसके कारण लीग का यह सीजन और भी रोमांचक होने वाला है. बोर्ड ने डीआरएस की संख्या से लेकर सुपर ओवर और कोरोना तक के नियम में बदलाव किए हैं. अगर कोविड के कारण मैच नहीं हो पाता है तो नतीजे का फैसला कैसे किया जाएगा, इसको लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. आईपीएल का आयोजन इस बार पूरी तरह से भारत में ही हो रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए लीग स्टेज के 70 मुकाबले महाराष्ट्र और पुणे में ही खेले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|