नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म हो चुका है. टी20 लीग के 15वें सीजन से डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम चैंपियन बनी. टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराया. राजस्थान रॉयल्स के बाद गुजरात की टीम डेब्यू सीजन में टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी. 2008 में शेन वाॅर्न की कप्तानी में राजस्थान ने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा किया था. हार्दिक पंड्या पहली बार बतौर कप्तान आईपीएल में उतरे और इतिहास रच दिया. वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेले और सीधे आईपीएल में उतरे. इसके बाद भी गुजरात ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था.
टी20 लीग के इतिहास की बात करें, तो अब तक कुल 15 टीमों को इसमें मौका मिला है. 7 टीमों ने कम से कम एक बार खिताब जीता है. यानी 50 फीसदी से अधिक टीमें अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार टाइटल पर कब्जा किया है. उसने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टी20 का खिताब जीता. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 4 बार चैंपियन बनी है. उसने 2010, 2011, 2018 और 2020 में आईपीएल का फाइनल जीता.
केकेआर को 2 बार मिली सफलता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. टीम ने 2012 और 2014 में ऐसा किया था. अन्य 4 टीमों ने एक-बार टाइटल पर कब्जा किया है. राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में, डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में और अब 2022 में गुजरात टाइटंस ने टाइटल जीता. टी20 लीग में 6 साल बाद नया चैंपियन देखने को मिला है. अंतिम बार 2016 में हैदराबाद ने ऐसा किया था.
दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें सभी 15 सीजन में उतरीं. लेकिन तीनों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है. पुणे वॉरियर्स को 3 सीजन, गुजरात लॉयंस को 2 सीजन और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को भी 2 सीजन में खेलने का मौका मिला. ये भी खिताब नहीं जीत सके. कोच्चि टस्कर्स को भी एक सीजन में खेलने का मौका मिला था. टीम 8वें नंबर पर रही थी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार 2022 में उतरी और चौथे नंबर पर रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Rajasthan Royals