नई दिल्ली. रविचंद्नन अश्विन सालों से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. पिछले साल विश्व कप के जरिए उन्होंने लंबे वक्त बाद टी20 टीम में भी वापसी की थी. वहीं, आईपीएल 2022 में वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में इस ऑफ स्पिनर का बड़ा हाथ है. अश्विन ने आईपीएल के 15वें सीजन में सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाया है. उन्होंने लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और इसी जीत की मदद से राजस्थान रॉयल्स लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही और उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले.
राजस्थान रॉयल्स के YouTube चैनल पर बातचीत में, अश्विन ने इस फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय और अपनी खेल शैली के बारे में खुलकर बात की. अश्विन ने बताया, “सालों पहले, डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे. मैं हमेशा उनके पास जाता था और यह पूछता था कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं? मैं खुद में कैसे सुधार करूं? इस पर उनका सीधा सा जवाब होता था, एक ही तरीके से आप बेहतर हो सकते हैं और वो है गलतियां, और लोगों के सामने असफल होना और मैंने अपनी पूरी जिंदगी यही किया है.”
‘मुझे हमेशा आलोचना सहनी पड़ी’
अश्विन ने आगे कहा, “मुझे इस बात के लिए हमेशा आलोचना सहनी पड़ी है कि मैं कैसे अपने दायरे से बाहर निकलकर विस्तार करना चाहता था. कभी-कभी लोगों को लगा कि मैं यह सब क्यों कर रहा हूं? क्या मैं अति-महत्वाकांक्षी हूं? लेकिन मैं एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में ऐसा ही हूं. अगर आप मुझसे इसे ही निकाल देंगे तो मैं पूरी तरह खाली हो जाऊंगा. मुझे जिस तरह की आजादी और माहौल चाहिए, अगर वो मिलता है तो मैं काफी कुछ हासिल कर सकता हूं.”
घरेलू टीम का ‘हनुमान’ कैसे बना RCB के लिए संकटमोचक? जन्मदिन से 7 दिन पहले बरपाया बल्ले से कहर
IPL-2022 Qualifier 2: फाइनल में पहुंचने के लिए बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी ‘रॉयल’ भिड़ंत
अश्विन ने अब तक 11 विकेट लिए
इस आईपीएल में अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैच में 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 185 रन भी बनाए हैं. अश्विन शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में खेलते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL 2022, R ashwin, Rajasthan Royals