होम /न्यूज /खेल /IPL 2022: पंजाब किंग्स के पास बचे सबसे अधिक 72 करोड़ रुपए, दिल्ली के पास सबसे कम

IPL 2022: पंजाब किंग्स के पास बचे सबसे अधिक 72 करोड़ रुपए, दिल्ली के पास सबसे कम

IPL 2022 Retention: पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे अधिक राशि बची है. (PTI)

IPL 2022 Retention: पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे अधिक राशि बची है. (PTI)

IPL 2022 Retention: आईपीएल की 8 टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बड़े खिलाड़ी रिटेन किए जा चुके हैं. पुरानी 8 में से 4 टीमों ने अधिकतम 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) भी शामिल हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे कम 2 खिला़ड़ियों को रिटेन किया है. कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. अब बचे खिलाड़ियों में से 2 नई टीमें 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेंगी. इसके बाद बचे खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. जनवरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है. दिल्ली के पास सबसे कम 47.5 करोड़ रुपए बचे हैं.

    बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सभी टीमों को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए का पर्स तय किया गया है. पिछले सीजन में यह 85 करोड़ रुपए था. अब जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है तो इनके पर्स से 42 करोड़ रुपए कट गए हैं. दोनों टीम के पास सिर्फ 48 करोड़ रुपए बचे हैं. एक टीम को न्यूनतम 18 खिलाड़ियों को टीम में रखना होता है. ऐसे में दोनों टीमें बचे 14 खिलाड़ियों के खरीदने पर अब सिर्फ 48 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकेंगी. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं.

    पंजाब के पास ऑक्शन में अधिक खर्च करने का मौका

    पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में उसके पर्स से सिर्फ 18 करोड़ रुपए कम हुए हैं. यानी उसके पास 72 करोड़ रुपए बच गए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 47.5 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 68 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 62, केकेआर के पास 48 करोड़ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 57 करोड़ रुपए बचे हैं.

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली को दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने दिया बड़ा झटका, टॉप-2 में बनाई जगह

    यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल और राशिद खान पर लग सकता है बैन! दोनों खिलाड़ियों ने कर दी है बड़ी गलती

    बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेन्शन से पहले ही नियम बना दिए थे. 4 खिलाड़ियों को रिटेन पर टीम के पर्स से 42 करोड़ रुपए कटेंगे. पहले खिलाड़ी को 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी को 12, तीसरे खिलाड़ी को 8 और चौथे खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी है तो उसके सिर्फ 4 करोड़ रुपए कटे. इस कारण कई टीमों को फायदा हुआ है. 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 33 करोड़ कटे. इसमें पहले खिलाड़ी को 15, दूसरे को 11 और तीसरे को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. 2 खिलाड़ियों के रिटेन करने पर 24 और एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए टीमों के पर्स में से काटे जाते.

    Tags: BCCI, Chennai super kings, Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Retention, Ms dhoni, Mumbai indians, Punjab Kings, Rohit sharma, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें