आईपीएल (IPL) पिछले साल भी गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में शीर्ष पर रहा था.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले 8 पुरानी टीमाें को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिल सकता है. इसमें 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे. वहीं 2 नई टीमें ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ सकती हैं. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से पिछले दिनों आयोजित ऑक्शन में लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमें टी20 लीग से जुड़ी हैं. इनसे बोर्ड को लगभग 12.7 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. इतना ही नहीं मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते नियम को लेकर फ्रेंचाइजी और बोर्ड के बीच बात होगी. टीमों का पर्स 85 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए किया जा सकता है. 8 पुरानी टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें 3 भारतीय, एक विदेशी या 2 भारतीय, 2 विदेशी हो सकते हैं. वहीं 2 नई टीमें 2 भारतीय व एक विदेशी सहित 3 खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ सकेंगी. 2018 की तरह इस बार भी राइट टू मैच कार्ड (RTM) का इस्तेमाल टीमें नहीं कर सकेंगी.
नई टीम को लेकर नियम अभी साफ नहीं
2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद में शामिल होने वाले 3 खिलाड़ियों को लेकर अभी नियम साफ नहीं है. उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ियों में से चुनने का मौका मिलेगा या मेगा ऑक्शन के समय चुनने की छूट मिलेगी. इसे लेकर बीसीसीआई अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ कर सकता है. पहले 2 मौकों पर 2 तरह के नियम अपनाए गए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: डेविड वाॅर्नर से छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, ऑक्शन में उतरने का किया फैसला
नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी
सभी फ्रेंचाइजी काे नवंबर के अंत तक रिटेन खिलाड़ियाें के जानकारी देने को कहा जाएगा. अगर कोई टीम तीन खिलाडियों को रिटेन करती है तो पहले खिलाड़ी की सैलरी कैप 15 करोड़, दूसरे की 11 करोड़ और तीसरे की सैलरी 7 करोड़ मानी जाएगी. यह राशि फ्रेंचाइजी के ओवरऑल पर्स से कम हो जाएगी. 2 खिलाड़ियों के रिटेन करने पर यह राशि 12.5 और 8.5 करोड़ हो सकती है. इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ahmedabad, BCCI, Cricket news, Indian premier league, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Team Auction, Sourav Ganguly, लखनऊ
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!