IPL 2022 Retention: केएल राहुल पंजाब किंग्स से अलग हो गए हैं. (AFP)
नई दिल्ली. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने नाराजगी जताई है कि बतौर कप्तान पिछले 2 सीजन में पूरी आजादी मिलने के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) टीम को छोड़ रहे हैं. टीम ने यह भी कहा कि अगर नई टीमों ने उनसे संपर्क किया है, तो यह बीसीसीआई (BCCI) के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है. राहुल को 2020 सीजन की शुरुआत में आर अश्विन (R Ashwin) की जगह कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके. अब खबर है कि वो लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे हैं.
पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा, ‘हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें, लेकिन वह नीलामी में वापस जाना चाहते हैं. यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है तो यह गलत है.’ लखनऊ से जुड़ने की राहुल को पेशकश मिलने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है, क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ होगा.’
25 दिसंबर तक 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेंगे
2010 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एक साल का निलंबन झेलना पड़ा था, जो राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने से पहले ही दूसरी टीमों से बातचीत कर रहे थे. नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को मंगलवार को रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 3 को चुनने के लिए 25 दिसंबर तक का समय है. केएल राहुल के अलावा अश्विन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Pandya) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी इनमें शामिल हैं.
IPL 2022: एमएस धोनी और काेहली की सैलरी रिटेन होने के बाद भी घटी, देखें किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान
पंजाब अगली नीलामी से पहले आर अश्विन को वापस लेने का इच्छुक है. पंजाब ने सिर्फ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है और उसके पास 72 करोड़ रुपये का पर्स है. 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर नेस वाडिया ने कहा कि वे अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर वे उपलब्ध रहे तो हम उन्हें टीम में शामिल करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Retention, IPL Retention, KL Rahul, Ness Wadia, Punjab Kings, R ashwin