महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हालांकि इस बार चेन्नई ने उनसे ज्यादा सैलरी रवींद्र जडेजा को दी है. जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. (AFP)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) की मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. ये चार खिलाड़ी हैं- रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली. सीएसके के खिलाड़ियों की रिटेन्शन में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि धोनी (MS Dhoni) पहली पसंद नहीं रहे. यानी धोनी तो पहले नंबर पर रिटेन नहीं किया गया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ‘मेन इन येलो’ द्वारा पहली पसंद के रूप में चुना गया. स्टार ऑल राउंडर को 16 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 12 करोड़ रुपये का वेतन प्राप्त करेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से यह साफतौर पर बताया कि आईपीएल 2022 रिटेन्शन (IPL 2022 Retention) में रवींद्र जडेजा को पहले नंबर पर रिटेन करने का फैसला महेंद्र सिंह धोनी का ही था. टीम के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा, ”एमएस धोनी की जगह कोई और नहीं ले सकता. मेरे लिए वह हमेशा मेरे कप्तान हैं. वह फ्रेंचाइजी के दिल और आत्मा हैं. फैंस भी उनसे मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन निश्चित रूप से एमएस मेरे कप्तान हैं.” जडेजा को पहले नंबर पर रिटेन करने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का ही दिमाग है. ऐसे में रॉबिन उथप्पा और पार्थिव पटेल ने धोनी की रणनीति की भी तारीफ की है.
IPL 2022 Retention: विराट कोहली ने RCB के लिए दी बड़ी कुर्बानी, पूर्व खिलाड़ी ने खोला राज
उथप्पा ने जडेजा को पहले रिटेन करने के पीछे बताया धोनी का दिमाग
रॉबिन उथप्पा को लगता है कि रवींद्र जडेजा को पहले पिक के रूप में बनाए रखने का फैसला धोनी ने खुद किया होगा. यह कहते हुए कि धोनी जडेजा के मूल्य को जानते हैं, उथप्पा को लगता है कि जडेजा भविष्य में भी सीएसके टीम के कप्तान के रूप में धोनी की जगह ले सकते हैं. उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, ”मुझे यकीन है कि एमएस धोनी खुद ऐसा कर रहे हैं. वह जानते हैं कि जडेजा का यूनिट के लिए क्या महत्व है. मुझे लगता है और मैं जो समझता हूं कि जडेजा कोई ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो भविष्य में एमएस धोनी के रिटायर होने पर भी टीम का नेतृत्व कर सकें. उन्होंने रवींद्र जडेजा को वह हक दिया है, जिसके वह हकदार थे.”
‘धोनी की जगह रवींद्र जडेजा लेंगे CSK में कप्तानी की कमान’
पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी उथप्पा के विचारों को प्रतिध्वनित किया. उन्हें लगता है कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान होंगे. पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं, और इस बात पर जोर देते हुए निष्कर्ष निकाला कि एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने इशारा कर दिया है कि जडेजा ‘मेन इन येलो’ के कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे.
IPL 2022: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रीटेंशन में कर दी बड़ी गलतियां, उल्टा पड़ सकता है दांव; जानिए कैसे
पार्थिव पटेल ने कहा, ”रवींद्र जडेजा वह व्यक्ति हैं, जिन्हें वे अगला कप्तान बनने के लिए निवेश कर रहे हैं. वह एक खिलाड़ी के रूप में शानदार रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमने उन्हें वनडे क्रिकेट में भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा है. इसलिए मैं उन्हें यह जिम्मेदारी लेते देखना चाहता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी के नहीं खेलने का फैसला करने के बाद रवींद्र जडेजा कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Csk, IPL 2022, IPL 2022 Retention, Ms dhoni, Ravindra jadeja
ऑस्ट्रेलिया का बाहुबली, अकेले भारत के 13 खिलाड़ियों पर पड़ा भारी, टीम इंडिया ने ऐसे किया सरेंडर
पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली
धोनी की तरह लगाता था ‘अनोखा शॉट’, वर्ल्ड कप जिताया, फिर भी नहीं चमका करियर, अब कहां है माही का खास दोस्त?