होम /न्यूज /खेल /PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर

PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर

बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को पंजाब ने 5 विकेट से हरा दिया. (PTI)

बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को पंजाब ने 5 विकेट से हरा दिया. (PTI)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर टीम ने 2 विकेट पर 205 रन बनाए लेकिन प ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का आगाज हार से हुआ. धुरंधर फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की कप्तानी में खेल रही आरसीबी टीम को सीजन के उसके पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) ने 5 विकेट से हरा दिया. यह हार इसलिए भी ज्यादा दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 205 रन बनाए थे. पंजाब ने 206 रन के मुश्किल नजर आ रहे लक्ष्य को 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मैच के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के कारणों पर भी चर्चा की.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बैंगलोर टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 57 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों से सजी 88 रन की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली 29 गेंदों पर 41 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. फिर पंजाब के लिए  लिए ओपनर शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने 43-43 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच रहे ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 25 रन की अपनी तूफानी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े. आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने 2 विकेट लेने के लिए 59 रन लुटा दिए.

इसे भी देखें, फाफ डुप्लेसी ने रचा इतिहास, बतौर RCB कप्तान पहले ही मैच में 10 गेंद पर बनाए 54 रन

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी थी. अंत में हमने जो कैच छोड़ा, भारी पड़ गया. ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 25 रन बनाए. मुझे लगता है कि हमने शायद 10 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया था. बाद में टेलैंडर्स ने अच्छा खेल दिखाया.’ उन्होंने ओस को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘वहां थोड़ी ओस थी, गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रात रही. मुझे लगता है कि वे गीली गेंद से काफी अच्छे थे. बल्लेबाजों ने (पंजाब टीम के) वास्तव में अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा किया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उनके पास वास्तव में अच्छा पावरप्ले था. दूसरी पारी में गेंद थोड़ी और स्किड हुई और फिर हमने मैच में खूबसूरती से वापसी भी की. हमने बीच के ओवरों में काफी अच्छी चीजें कीं लेकिन आप जानते हैं कि ओडियन स्मिथ आपके साथ क्या कर सकते हैं. तो आपको उन मौकों को पकड़ना होगा. शाहरुख खान ने भी आखिरी ओवरों में कमाल का खेल दिखाया.’

37 वर्षीय डुप्लेसी ने कहा, ‘आज बल्ले से शुरुआत करना मुश्किल रहा. पहले 4 ओवर में गेंद स्विंग कर रही थी, मुझे लगता है कि मैं 10 में से 1 रन बना पा रहा था. बल्ले को पकड़ना थोड़ा मुश्किल है (कोहनी की चोट के कारण) लेकिन चुनौती को पार करना अच्छा लगता है.’

Tags: Cricket news, Faf du Plessis, IPL 2022, PBKS vs RCB, Royal Challengers Bangalore

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें