मुंबई. शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस का आईपीएल के 67वें लीग मैच में सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से पहले जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है. लिहाजा बृहस्पतिवार को दोनों टीमों के बीच आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा.
आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है. गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.
यह भी पढ़िए:सनराइजर्स हैदराबाद का साथ बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे कप्तान केन विलियमसन, ये है वजह
वीवीएस लक्ष्मण होंगे घरेलू T20 सीरीज में टीम इंडिया के कोच? जानें BCCI अधिकारी ने क्या कहा
विराट कोहली पर रहेगी नजरें
दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है. उसका रनरेट भी आरसीबी से बेहतर प्लस 0.255 है. लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से हार गई. विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा जिन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए. अब उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का एक और मौका है. कप्तान फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे चूंकि उनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है.
मैक्सवेल और पाटीदार से बड़ी पारी की उम्मीद
ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके हैं. गेंदबाजी में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में जब पंजाब के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की धुनाई की थी, तब इन दोनों ने ही अच्छे स्पैल डालकर क्रमश: चार और दो विकेट लिए थे. आरसीबी की चिंता जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी है जो पंजाब के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए.
गुजरात का डेब्यू शानदार रहा है
दूसरी ओर गुजरात के लिए यह सपने सरीखा पदार्पण सत्र रहा. वह इस मैच में हार भी जाती है तो शीर्ष पर रहेगी यानी उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे. गुजरात के बल्लेबाजों में रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर , कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छी पारियां खेली हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल , लॉकी फर्ग्युसन और अलजारी जोसफ प्रभावी रहे हैं. स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाली है.
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.
गुजरात टाइटंस:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Faf du Plessis, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore