IPL 2022 18th Match, RCB vs MI Live Score Updates: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई को आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. बैंगलोर के लिए युवा ओपनर अनुज रावत ने कमाल की पारी खेली और 66 रन का योगदान दिया. अनुज और विराट कोहली (48) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
IPL 2022, Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Live Score-Updates: पुणे के एमसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवा ओपनर अनुज रावत (66) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (48) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (68*) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिससे बैंगलोर को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला.
अधिक पढ़ें ...ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही लगातार गेंदों पर 2 चौके जड़े और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से जीत दिला दी. आरसीबी ने 152 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल किया. मुंबई को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी.
विराट कोहली अर्धशतक से मात्र 2 रन से चूक गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरा झटका 144 रन के टीम स्कोर पर लगा. विराट को डेवाल्ड ब्रेविस ने lbw आउट किया. उन्होंने 36 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए. ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा झटका 130 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब अनुज रावत को रमनदीप सिंह ने रन आउट कर दिया. रावत ने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जड़े. दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी को उतरे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. फिलहाल ओपनर अनुज रावत 60 और विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बैंगलोर को जीत के लिए 24 गेंदों पर 30 रन की जरूरत है.
152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. फिलहाल ओपनर अनुज रावत 40 गेंदों पर 52 और पूर्व कप्तान विराट कोहली 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
बैंगलोर के 100 रन 14 ओवर में पूरे हुए. विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के ओवर (पारी के 14वें) की चौथी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद अंतिम गेंद पर 3 रन दौड़कर पूरे करते हुए टीम का स्कोर 1 विकेट पर 102 रन पहुंचाया. विराट कोहली 21 गेंदों पर 30 और अनुज रावत 39 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर के ओपनर अनुज रावत ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया.
बासिल थंपी के तीसरे (पारी के 12वें) ओवर में कुल 15 रन बने. अनुज रावत ने 5वी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जिसके बाद अंतिम गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौके के लिए भेजा. बैंगलोर ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. युवा ओपनर अनुज रावत 34 गेंदों पर 47 और विराट कोहली 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
बैंगलोर ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. कायरन पोलार्ड के इस ओवर की चौथी गेंद को विराट कोहली ने बाउंड्री पार पहुंचाया. पारी के इस 10वें ओवर में कुल 8 रन बने. अनुज रावत 32 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET : बैंगलोर को पहला झटका 50 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब कप्तान फाफ डुप्लेसी को जयदेव ने अपने दूसरे (पारी के 9वें) ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लपका. डुप्लेसी ने 24 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौके की मदद से 16 रन बनाए. विराट कोहली बल्लेबाजी को उतरे.
मुरुगन अश्विन के दूसरे (पारी के 7वें) ओवर की पहली ही गेंद पर अनुज रावत ने छक्का जड़ा. फाफ डुप्लेसी ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 15 रन बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान फाफ डुप्लेसी 13 और फाफ डुप्लेसी 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मुरुगन अश्विन के पहले (पारी के 5वें) ओवर में केवल 1 रन बना. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान फाफ डुप्लेसी 6 और युवा ओपनर अनुज रावत 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर के लिए गेंद जसप्रीत बुमराह को थमाई. इस ओवर में कुल 7 रन बने. 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में बैंगलोर ने 21 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी 4 और अनुज रावत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अनुज रावत ने जयदेव उनादकत के पहले (पारी के दूसरे) ओवर में लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़े. उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना खाता खोला और फिर अगली गेंद को लॉन्ग ऑन दिशा में छक्के के लिए भेज दिया. 2 ओवर में बैंगलोर ने 14 रन बना लिए हैं. फाफ डुप्लेसी 1 और अनुज रावत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बैंगलोर के ओपनर फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत बल्लेबाजी को उतरे. मुंबई के लिए पारी का पहला ओवर पेसर बासिल थंपी कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (68*) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिससे बैंगलोर को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला. हर्षल पटेल के अंतिम ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 1 रन बना जिसके बाद अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े. बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
मोहम्मद सिराज के आखिरी (पारी के 19वें) ओवर में कुल 23 रन बने. सूर्यकुमार यादव ने ओवर की शुरुआती गेंद पर ही छक्का जड़ा. फिर तीसरी गेंद पर सिंगल से अपने IPL करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया. ओवर की अंतिम दोनों गेंदों पर भी सूर्यकुमार ने छक्के जड़े. मुंबई का स्कोर 19 ओवर बाद 144/6, सूर्यकुमार 62 और जयदेव 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
हर्षल पटेल ने अपने तीसरे (पारी के 18वें) ओवर में कुल 13 रन दिए. सूर्यकुमार यादव ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद जयदेव ने 5वीं गेंद को बाउंड्री पार भेजा. मुंबई ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 41 और जयदेव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वानिंदु हसरंगा ने अपने आखिरी (पारी के 17वें) ओवर में कुल 9 रन दिए जिसमें सूर्यकुमार यादव का एक छक्का भी शामिल रहा. हसरंगा ने 4 ओवर के अपने कोटे में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. मुंबई ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 36 और जयदेव उनादकत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. फिलहाल सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों पर 23 और जयदेव उनादकत 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. अनुज रावत ने 47 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े. विराट कोहली अर्धशतक से मात्र 2 रन से चूक गए. उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौके लगाए. दिनेश कार्तिक 2 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 7 और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 2 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैक्सवेल ने ही डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर विजयी चौका जड़ा. मुंबई के लिए पेसर जयदेव और ब्रेविस को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े. बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा.
रोहित ने 15 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (8) को वानिंदु हसरंगा ने lbw आउट किया. पारी के 10वें ओवर में मुंबई के 2 विकेट गिरे. ईशान किशन (26) को सिराज ने बाउंड्री लाइन के पास लपका, फिर तिलक वर्मा 5वीं गेंद पर रन आउट आउट हो गए.
कायरन पोलार्ड (0) को हसरंगा ने lbw आउट कर बैंगलोर को बड़ी सफलता दिलाई जिससे मुंबई का स्कोर 10.1 ओवर में ही 5 विकेट पर 62 रन हो गया.इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-XI में बदलाव किए. बैंगलोर टीम में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मौका मिला जबकि मुंबई टीम में रमनदीप सिंह और जयदेव उनादकत को शामिल किया गया.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग-XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकत, जसप्रीत बुमराह और बासिल थंपी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-XI): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-2022 का 18वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 18वां मैच शनिवार 9 अप्रैल को खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
बैंगलोर और मुंबई के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.