IPL 2022 RCB vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित 66 रन की पारी द्वारा दिलाई गई आक्रामक शुरुआत के बाद लियाम लिविंगस्टोन (70 रन) के अर्धशतक से आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 9 विकेट पर 209 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स की पारी में 14 छक्के और 16 चौके जड़े थे जिससे 148 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बने. बेयरस्टो और लिविंगस्टोन (42 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी के लिये वानिंदु हसरंगा ने बीच के ओवरों में और हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की. हसरंगा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट झटके. इससे विकेट लेने के मामले में वह इस आईपीएल सत्र में युजवेंद्र चहल की बराबरी पर पहुंच गए, दोनों के 23-23 विकेट हैं.
IPL 2022, Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Live Score and Updates: पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की. पंजाब की ओर से रखे गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 9 विकेट पर 155 रन बनाए. उसकी ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. पंजाब की ओर से रबाडा ने तीन जबकि ऋषि धवन और राहुल चाहर ने दो दो विकेट चटकाए.
अधिक पढ़ें ...पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया. इस जीत से पंजाब की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है. पंजाब की 12 मैचों में यह छठी जीत है जबकि आरसीबी की छठी हार है. पंजाब की ओर से रखे गए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
आरसीबी का नौवां विकेट हर्षल पटेल के रूप में गिरा. हर्षल को कगिसो रबाडा ने 11 के निजी स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. पंजाब किंग्स जीत से अब सिर्फ एक विकेट दूर है.
वानिंदु हसरंगा आरसीबी के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें राहुल चाहर की गेंद पर हरप्रीत बरार ने बाउंड्री के नजदीक लपका. हसरंगा 3 गेंदों पर एक रन ही बना सके. आरसीबी ने 17 ओवर में 138 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवाया.
पेसर कगिसो रबाडा ने शाहबाज अहमद को आउट कर आरसीबी को सातवां झटका दिया. पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा ने शाहबाज को राजपक्षे के हाथों कैच कराया. शाहबाज 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
दिनेश कार्तिक आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने भानुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया. कार्तिक 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने अपना छठा विकेट 120 के स्कोर पर लगा.
आरसीबी ने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. बैंगलोर को जीत के लिए अभी भी 36 गेंदों पर 92 रन की दरकार है. दिनेश कार्तिक 10 और शाहबाज अहमद चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. आरसीबी ने चौदहवें ओवर से कुल 9 रन बटोरे. ऋषि धवन ने इस ओवर को पूरा किया.
आरसीबी ने अपना पांचवां विकेट 104 के कुल स्कोर पर गंवाया. ग्लेन मैक्सेवल को हरप्रीत बरार की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कैच किया. मैक्सवेल 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए.
रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राहुल चाहर ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया. पाटीदार के रूप में आरसीबी ने अपना चौथा विकेट गंवाया. बैंगलोर ने 104 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआती 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 66 गेंदों पर 126 रन की जरूरत है जबकि सात विकेट शेष बचे हैं. ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार की जोड़ी आरसीबी की पारी को संभालने में जुटी हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. बैंगलोर का अर्धशतक सातवें ओवर में पूरा किया. आरसीबी ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. रजत पाटीदार 5 और मैक्सवेल 8 रन पर नाबाद हैं.
महिपाल लोमरोर के ऋषि धवन ने अपना दूसरा शिकार बनाया. धवन ने लोमरोर को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया. लोमरोर जब आउट हुए उस समय आरसीबी का कुल स्कोर 40 रन था. लोमरोर 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 34 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी को ऋषि धवन ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया. डुप्लेसी 8 गेंदों पर 10 रन बनाए.
विराट कोहली को कगिसो रबाडा ने राहुल चाहर के हाथों कैच कराकर आरसीबी को पहला झटका दिया. कोहली 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने अपनी छोटी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. आरसीबी ने जब अपना पहला विकेट गंवाया उस समय कुल स्कोर 33 रन था. डुप्लेसी का साथ देने आए हैं रजत पाटीदार.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरुआत की है. विराट कोहली और डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने शुरुआती 2 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. पहले ओवर में हरप्रीत बरार ने सात रन दिए वहीं दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 12 रन खर्च किए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. पंजाब की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं स्पिनर हरप्रीत बरार.
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए. उसकी ओर से लिविंगस्टोन और बेयरस्टो ने अर्धशतक लगाए. बैंगलोर की ओर से पेसर हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
ऋषि धवन को हर्षल पटेल ने आउट कर आरसीबी को आठवां झटका दिया. धवन को ग्लेन मैक्सेवल ने कैच किया. धवन 7 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने 207 के कुल स्कोर पर धवन का विकेट गंवाया.
लियाम लिविंगस्टोन 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में 42 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
लियाम लिविंगस्टोन 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में 42 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन पूरे कर लिए हैं. लियाम लिविंगस्टोन तूफानी अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर से ऋषि धवन उनका बखूबर साथ निभा रहे हैं. 19वें ओवर में हेजलवुड ने कुल 24 रन लुटाए.
इससे पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 70 जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 66 रन बनाए. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI)
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI)
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच IPL-2022 का 60वां मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल-2022 का 60वां मैच शुक्रवार (13 मई) को खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (RCB vs PBKS Live Telecast) कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs PBKS Live Streaming) कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल