नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा. जिसके चलते क्वालीफायर मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह राजस्थान और बैंगलोर के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. मैच जीतने वाली टीम फाइनल में दस्तक देगी. पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने हराया था. ऐसे में दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन की टीम कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी के हौसले बुलंद हैं. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के टिप्स बताते हैं.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का सफर शानदार रहा. लीग स्टेज में रॉयल्स ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे. 18 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर रही. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में आरसीबी ने 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे. 16 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही. आज दूसरे क्वालीफायर में दोनों टीमों की कड़ी परीक्षा होगी. राजस्थान टीम का दारोमदार जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर पर रहेगा. वहीं आरसीबी की तरफ से फाफ डुप्लेसी, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल चुनौती पेश करेंगे.
RR vs RCB Qualifier 2 Dream 11
कप्तान: फाफ डुप्लेसी (15 मैचों में 443 रन)
उपकप्तान: जोस बटलर (15 मैचों में 718 रन)
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, आर अश्विन
गेंदबाज: जोस हेजलवुड, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल
जोस बटलर छाए
आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने शानदार बैटिंग की है. वह इस सीजन में 15 मैचों में सबसे ज्यादा 718 रन बना चुके हैं. बटलर ने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. क्वालीफायर-1 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 56 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली थी. दूसरे क्वालीफायर में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दूसरी तरफ आरसीबी के बैटर फाफ डुप्लेसी भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस सीजन में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 443 रन बना चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 3 अर्धशतक लगाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में डुप्लेसी खाता नहीं खोल पाए थे. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. आरसीबी को आज उनसे काफी उम्मीद होगी.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.
यह भी पढ़ें
बेटे ने लगातार 6 छक्के जड़कर रचा था इतिहास, क्रिकेट फैन मां को अगली सुबह भेलपूरी वाले से पता चला
RR vs RCB: युजवेंद्र चहल बनेंगे आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बॉलर, अब सिर्फ 7 कदम दूर!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore