IPL 2022: श्रेयस अय्यर दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं. (Shreyas Iyer Instagram)
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2022 से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया है, लेकिन उनके यहां तक पहुंचने की कहानी बेहद रोचक है. 2015 में वे पहली बार आईपीएल में उतरे. 7 साल में ही वे टी20 लीग की चैंपियन टीम के कप्तान भी बन गए. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के भी कप्तान रह चुके हैं और 2020 में टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था. दिल्ली की टीम सिर्फ एक ही बार अब तक फाइनल में पहुंच सकी है. अय्यर ने बतौर कप्तान आईपीएल में अब तक 50 फीसदी से अधिक मुकाबले भी जीते हैं. टी20 लीग का मौजूदा सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) टीम के मालिक हैं.
श्रेयस अय्यर को सबसे पहले 2015 में आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलने का मौका मिला. तब से वे 2021 तक दिल्ली का ही हिस्सा रहे. वे पहली बार किसी दूसरी टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली की ओर से 7 करोड़ मिले थे. मौजूदा सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में ऑक्शन में खरीदा. तभी से उनके टीम के कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी. पिछले सीजन में इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) के पास केकेआर की कमान भी. उन्होंने टीम को फाइनल तक में पहुंचाया था, लेकिन वे बल्ले से बुरी तरह से फेल रहे थे. इस बार किसी भी टीम ने मॉर्गन को रीटेन नहीं किया है.
View this post on Instagram
41 में से 21 मैच जीते
श्रेयस अय्यर 2018 से 2020 तक दिल्ली के कप्तान रहे. इस दौरान उन्होंने 41 मैच में कप्तानी की. इसमें से उन्होंने 21 में टीम को जीत दिलाई. यानी 50 फीसदी से अधिक मुकाबले जीते. 18 में हार मिली, 2 मैच टाई रहे. लेकिन आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले वे चोटिल हो गए थे. इसके बाद मैनेजमेंट ने उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बना दिया गया था. मौजूदा सीजन के लिए भी टीम ने पंत को ही कप्तान बनाया. इसके बाद अय्यर ने खुद को दिल्ली से अलग कर लिया था. केकेआर ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता है. यानी टीम को 8 साल से टाइटल का इंतजार है.
16 अर्धशतक जड़े, पहले शतक का इंतजार
27 साल के श्रेयस अय्यर अब तक आईपीएल में 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. फैंस को अभी भी उनके पहले शतक का इंतजार है. वे टी20 लीग की 87 पारियों में 32 की औसत से 2375 रन बना चुके हैं. 96 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 124 का है. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 156 पारियों में 32 की औसत से 4180 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है. 147 रन की बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 129 का है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से रोमांच बढ़ने वाला है. अब 8 की जगह 10 टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी.
.
Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KKR, Kolkata Knight Riders, Shah rukh khan, Shreyas iyer
WWE को मिला नया World Heavyweight चैंपियन, सेथ रोलिंस ने एजे स्टाइल को हराया, ट्रिपल एच ने मनाया जश्न
सुपरस्टार ने पहले गोविंदा को फिल्म के लिए मनाया, फिर सेट पर धमकाया, डर से शूटिंग करने नहीं पहुंचे चीची
बेपनाह खूबसूरत, लेकिन कद से मात खा गईं 5 हीरोइन, जया बच्चन को भी होना पड़ा था निराश, फिर मेहनत से पलट दी कायनात