आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने तैयारी पूरी कर ली है. 2 नई टीमें टी20 लीग से जुड़ गई हैं. दिसंबर-जनवरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है. 8 पुरानी टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी जबकि 2 नई टीमें 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेंगी. इस बार 60 की जगह कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. (IPL Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 2 नई टीमों की घाेषणा हो चुकी है. ये टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) हैं. अगले सीजन से टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. यानी कुल 2 टीमों में 50 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इसमें से 34 खिलाड़ी भारत के होंगे. यानी इन खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है. 16 विदेशी भी शामिल हो सकेंगे. अब आईपीएल में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. बीसीसीआई (BCCI) को 2 टीमों को ऑक्शन से लगभग 13 हजार करोड़ रुपए मिले. ब्रॉडकास्टर से भी उसे अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
दिसंबर-जनवरी में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन करने वाला है. यानी नए सिरे से खिलाड़ियों की नीलामी होगी. एक टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस बार टीमों का पर्स भी बढ़ाया जा सकता है. पहले टीमें 90 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती थीं. इस बार इसे 95 से 100 करोड़ रुपए किया जा सकता है. यानी खिलाड़ियों पर टीमें अब और अधिक पैसे खर्च कर सकती हैं.
दो सीजन में हो चुके हैं 76 मुकाबले
आईपीएल में पहले भी 10 टीमें उतर चुकी हैं. इसे पहले 2011 में 10 टीम उतरी थीं. कुल 74 मुकाबले खेले गए थे. इसके अलावा 2012 और 2013 में 9-9 टीमें उतरी थीं. दाेनों सीजन में 76-76 मुकाबले खेले गए थे. 2022 से कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार टाइटल पर कब्जा किया है.
माॅरिस को ऑक्शन में मिले थे 16.25 करोड़
पिछले सीजन के ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर सबसे अधिक 16.25 करोड़ रुपए की बोली लगी थी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. मौजूदा सीजन में ऋतुराज गायकवाड़, वरुण चक्रवर्ती, हर्षल पटेल, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. ऋतुराज ने सबसे अधिक रन बनाए थे तो तेज गेंदबाज हर्षल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें: IPL की 4 फ्रेंचाइजी अब दफन हैं इतिहास के पन्नों में, एक तो फाइनल भी खेली, याद हैं ना?
कम से कम 4 नए कप्तान मिलेंगे
2 नई टीम के आने के बाद 2 नए कप्तान आईपीएल में उतरेंगे. इसके अलावा विराट कोहली पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं. केएल राहुल के भी पंजाब किंग्स के छोड़ने की खबरें आ रही हैं. अभी वे टीम के कप्तान हैं. उनके हटने के बाद टीम को नया कप्तान मिल सकता है. पंजाब और आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं.
.
Tags: Ahmedabad, BCCI, Cricket news, Indian Premier Leauge, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Team Auction, लखनऊ