नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन अगले महीने होना है. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को नाम भेजने की तारीख को बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दिया है, ताकि उन्हें सोचने का मौका मिल सके. एशेज सीरीज (Ashes Series) के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के लीग से हटने की बात सामने आ रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पहले ऑक्शन में नाम देने की बात कही थी, लेकिन सीरीज के बाद उन्होंने टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए ऑक्शन में नहीं उतरने का फैसला किया है. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में प्रस्तावित है.
क्रिकबज की खबर के अनुसार, जो रूट के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जिन पर बड़ी बोली लग सकती है, वे अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कमिंस को तो केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लंबे समय से बायो बबल में हैं. दिसंबर से लेकर जुलाई तक उन्हें लगताार क्रिकेट खेलना होगा.
अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका से सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज के 5 मुकाबले खेल चुकी है. अब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 जनवरी से 8 फरवरी तक घर में तीन वनडे और एक टी20 के मुकाबले खेलने हैं. इसके बार फरवरी में ही श्रीलंका से 5 टी20 के मुकाबले होने हैं. इसके बाद टीम को एक महीने के पाकिस्तान के लंबे दौरे पर जाना है. जहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 होना है. इसके बाद 2 महीने का आईपीएल. फिर जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा. जहां 2 टेस्ट और 5 वनडे के मुकाबले खेले जाने हैं.
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पिछले दिनों कहा था कि अभी मेरे पास निर्णय लेने के लिए कुछ समय है. लेकिन आने-वाले शेड्यूल पर मेरा ध्यान जरूर है. ऐसे में उनके टी20 लीग में उतरने पर संशय है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के वेन्यू को लेकर भी पूछताछ कर रहे हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के प्लान बी में शामिल होने के कारण उनमें उत्सुकता है. लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Ben stokes, IPL, Joe Root, Mitchell Starc, Pat cummins