पुणे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए आज का दिन खास है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. टीम अब तक 12 में से सिर्फ 5 ही मैच जीत सकी है. मैच में अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने अच्छी शुरुआत भी की. 6 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 55 रन था. लेकिन इसके बाद केकेआर की टीम लड़खड़ा गई. समाचार लिखे जाने तक स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन था.
केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. राणा 16 गेंद पर 26 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार हुए. उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया. उमरान ने अपने पहले ही ओवर में रहाणे को भी आउट किया. शशांक सिंह ने उनका शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. 3 छक्का जड़ा.
Shashank Singh 🔥🔥🔥#KKRvSRH pic.twitter.com/iGuTtHjdOW
— Awanish Pathak (@iAwanishPathak) May 14, 2022
स्विपर कवर पर पकड़ा अद्भूत कैच
8वें ओवर की अंतिम गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने स्विपर कवर पर ऊंचा शॉट खेला. कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने छक्के के लिए ताली भी बजा दी थी, लेकिन शशांक सिंह ने डाइव लगाते हुए अद्भूत कैच पकड़ा. मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया. लेकिन रिप्ले में साफ था कि शशांक ने बाउंड्री से पहले अच्छा कैच पकड़ा. दूसरे एंड पर खड़े अय्यर को इस कैच का यकीन नहीं हुआ. इसके बाद अय्यर उमरान मलिक का तीसरा शिकार बने. वे 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका लगाया.
केन विलियमसन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी यह मैच महत्वपूर्ण है. टीम इस मैच से पहले 11 में से 5 ही मैच जीत सकी है. 6 में उसे हार मिली है. 16 अंक तक पहुंचने के लिए उसे बचे तीनों मैच जीतने हैं. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वहीं केकेआर की टीम रनरअप रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer, Sunrisers Hyderabad