गुजरात टाइटेस के कोच हैं आशीष नेहरा. gujarat titans / instagram)
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी शुरू हो चुकीं है. सभी फ्रेंचाइजी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी नीलामी में शामिल होगी. एक बार फिर सभी फ्रेंचाइजी की नजर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर होगी. इस बीच 2022 की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने कहा है कि उनकी टीम इस बार कुछ बदलाव करेगी और एक नए तेज गेंदबाज की तलाश करेगी.
आशीष नेहरा ने संवाददाताओं कहा,” अगर आप जीत भी जाते हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है. एक मिनी नीलामी में आप अपने जरूरत के हिसाब से परिवर्तन करते हैं. हमारी बहुत आवश्यकताएं नहीं है. लेकिन आप जिस खिलाड़ी को चाहते हैं उससे यह जरूरी नहीं की आप उसे अपनी टीम में रख सकते हैं. क्योंकि इसके अलावा 9 अन्य टीमें हैं जो अच्छे खिलाड़ियों की शामिल करने की कोशिश करेगी”.
नेहरा ने आगे कहा,” हर साल आप इस टूर्नामेंट में जीतने आते हैं सिर्फ हिस्सा लेने नहीं. कोई न कोई एक विजेता जरूर होता है. हार और जीत में बहुत कम फर्क होता है. गुरबाज एक अच्छा खिलाड़ी है. वह दूसरी फ्रेंचाइजी में चला गया. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 में कप्तान हैं. लेकिन वह आईपीएल में नहीं चुने गए. हमनें बस 1 फाइनल खेला है. अगर 1 लाख लोग हमारा समर्थन करते हैं तो मदद करता है”.
बता दें कि नेहरा के मार्गदर्शन और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में, गुजरात टाइटंस ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले सत्र में आईपीएल जीता था. टीम ने अगले सत्र से पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है.
.
Tags: Ashish nehra, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL