आयरलैंड के जोश लिटिल गुजरात टाइटन्स में शामिल (PIC: AP)
नई दिल्ली. जोशुआ लिटिल को शुक्रवार, 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने खेमे में शामिल कर लिया है. इसी के साथ जोश आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हालांकि, लिटिल अपनी नेशनल टीम से आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अपने देश के पहले खिलाड़ी नहीं हैं. क्योंकि ऑयन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड जाने के बाद आईपीएल में खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं.
23 साल के जोश लिटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्य करने के बाद से 22 वनडे और 53 टी20 मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जोश लिटिल काफी शानदार रहे थे. इस युवा खिलाड़ी ने सात मैचों में 17.18 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है.
भले ही आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट जोश लिटिल को अभी मिला हो, लेकिन आईपीएल का हिस्सा वह इस साल की शुरुआत में ही बन गए थे. युवा खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वह नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे, लेकिन दो ही हफ्ते में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ दिया था. जोश ने हाल ही में सीएसके साथ हुए अपने बुरे अनुभव को साझा किया था. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें यह बताकर गुमराह किया गया था कि अगर कोई चोटिल हो जाता है तो उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
IPL 2023 Auction: ‘जूनियर जडेजा’ को CSK ने खरीदा, दो दिन पहले ही जड़ा शतक
जोश लिटिल ने क्रिकबज से कहा, ”मुझे बताया गया था कि यह कुछ ऐसा नहीं था. मेरे जाने से पहले मुझे बताया गया था कि मैं एक नेट बॉलर हूं और अगर कोई चोटिल हो जाता है तो मेरे खेलने की संभावना है. लेकिन जब मैं चाहता था, तब गेंदबाजी नहीं कर सकता था, मुझे दो ओवर (ट्रेनिंग) मिलते थे और सोचते थे, ‘दो ओवर, मैं यहां आधी दुनिया में खेलकर आया हूं!’ शायद मैं भोला और सीधा था. मैं लंका प्रीमियर लीग और टी10 में खेला था, मेरे पास एक अच्छा साल था. मैं एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हूं. मुझे यह सही नहीं लगा.”
आयरिश खिलाड़ी ने आगे कहा, ”जब मुझे पता चला कि मैं एक नेट बॉलर हूं, जिसे स्लिंगर्स के थके होने पर किसी को गेंदबाजी करने की जरूरत होती है, तो मेरे लिए यह ‘मुझे यहां से बाहर निकालो’ जैसा था. यही कारण है कि शायद वे मुझे कभी वापस नहीं लेंगे, क्योंकि मैं दो सप्ताह के बाद चला गया था.”
गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.
.
Tags: Chennai super kings, Csk, Gujarat Titans, IPL 2023, IPL Auction, Ireland, Ireland cricket, Ms dhoni