होम /न्यूज /खेल /IPL 2023 Auction: भारत के बाहर हो सकती है आईपीएल की नीलामी, इन दो शहरों के नाम आए सामने

IPL 2023 Auction: भारत के बाहर हो सकती है आईपीएल की नीलामी, इन दो शहरों के नाम आए सामने

IPL 2023 की नीलामी को भारत के बाहर कराया जा सकता है- फाइल फोटो

IPL 2023 की नीलामी को भारत के बाहर कराया जा सकता है- फाइल फोटो

खबरों के मुताबिक IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी को लेकर नवंबर के पहले हफ्ते में फैसला लिया जा सकता है. जो जानकारी साम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IPL 2023 के सीजन के लिए होना है मिनी ऑक्शन
भारत के बाहर कराया जा सकता है इस बार का ऑक्शन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले इंडियन प्रीमियर लीग यानी 2023 के लिए होने वाली नीलामी को भारत के बाहर आयोजित कर सकती है. खबरों के मुताबिक इसको लेकर नवंबर के पहले हफ्ते में फैसला लिया जा सकता है. जो जानकारी सामने आई है उसमें इस्तांबुल और बैंगलोर को नीलामी के लिए शॉट लिस्ट किया गया है.

आईपीएल के नए चेयरमैन अरुण सिंह धुमल नए सीजन से पहले टूर्नामेंट को लेकर सारी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं. Cricbuzz की खबर के मुताबिक चेयरमैन ने मैच का प्रासरण करने वाली टीम और टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों के फ्रेंचाइजी मालिकों से इसको लेकर बात की है. इस साल के आईपीएल ऑक्शन को 16 दिसंबर को कराए जाने की खबर है.
" isDesktop="true" id="4798169" >

पिछले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन किया गया था जिसमें सभी टीमों को अपनी कोर ग्रुप के अधिक्तम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करने कहा गया था. नियम के मुताबिक सभी फ्रेंचाईज टीमों ने ऑक्शन में जाने से पहले अपने मनपसंद खिलाड़ियों को साथ बनाए रखा था जबकि बाकियों को मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था.

अगले सीजन से पहले होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए भी फ्रेंचाईजी टीमों को जिन खिलाड़ियों को रिलीज करना है इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी. 15 नवंबर की तारीख से पहले पहले सभी टीमों को इसे तय कर लेना होगा. पिछले साल हुई नीलामी के लिए हर एक टीम को 90 करोड़ का पर्स वैल्यू दिया गया था जिसे इस साल बढ़ाकर 95 करोड़ किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक 2023 के आईपीएल को मार्च के तीसरे हफ्ते से मई के अंत तक कराया जा सकता है.

Tags: Indian premier league, IPL, IPL Auction

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें