होम /न्यूज /खेल /ना जडेजा, ना ऋतुराज, धोनी के जिगरी ने इंग्लिश ऑलराउंडर को चुना CSK का कप्तान

ना जडेजा, ना ऋतुराज, धोनी के जिगरी ने इंग्लिश ऑलराउंडर को चुना CSK का कप्तान

सुरेश रैना ने बताया कौन बन सकता है धोनी का उत्तराधिकारी (PIC: PTI)

सुरेश रैना ने बताया कौन बन सकता है धोनी का उत्तराधिकारी (PIC: PTI)

IPL 2023 Auction: आईपीएल का आगामी सीजन महान कप्तान एमएस धोनी का आखिरी संस्करण होने की उम्मीद है. धोनी ने कहा था कि वह स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 में सीएसके की कप्तानी की थी.
हालांकि, जडेजा ने बीच में ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 सीजन लीजेंडरी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के लिए बतौर खिलाड़ी अंतिम हो सकता है. धोनी 41 साल के हैं और 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर कप्तान खेल रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सीजन उनका अंतिम हो सकता है. आईपीएल 2022 की शुरुआत में सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा को दी गई थी, लेकिन लगातार विफलता मिलने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. सीजन के बीच में धोनी फिर से सीएसके के कप्तान बने और अब आईपीएल 2023 में एक बार फिर से धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल पर धोनी के जिगरी सुरेश रैना ने अपनी राय दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, डेवॉन कॉन्वे जैसे कई शानदार और अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन सुरेश रैना को लगता है कि एक इंग्लिश ऑलराउंडर सीएसके का कप्तान भविष्य में बन सकता है. सुरेश रैना एक दशक से ज्यादा वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्हें लगता है कि आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सीएसके इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. उनके मुताबिक, सैम करेन भविष्य में सीएसके में धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं.

IPL 2023: पहली बार ऑक्शन में शामिल कंगारू क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को देख याद आ जाएगी अमिताभ-जया की जोड़ी

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, ”सीएसके वास्तव में उन्हें अपने सेटअप में चाहता है, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास महान नेतृत्व गुण भी हैं. सीएसके भविष्य में उनमें कप्तान की तलाश कर सकती है.”

किसी ने स्टेडियम तो किसी ने ताज महल में किया प्रपोज, IPL में इश्क चढ़ा परवान

रैना ने आगे कहा, ”चेन्नई के विकेट निश्चित रूप से उनकी गेंदबाजी के अनुकूल होंगे. काफी वैरिएशन है और जब आप घरेलू मैच खेल रहे होते हैं तो वह काफी उपयोगी साबित होते हैं.” बता दें कि सैम करेन आईपीएल सीजन 2021 और 2022 में चेन्नई सुपर लीग के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने टीम के लिए शानदार परफॉर्म भी किया है.

वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सैम करेन का परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ रहा था. अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे. सैम आईपीएल ऑक्शन 2022 में 5.5 करोड़ रुपये में बिके थे. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में करेन पर इससे कहीं ज्यादा पैसों की बरसात होगी.

Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2023, IPL Auction, Ms dhoni, Ravindra jadeja, Ruturaj gaikwad, Sam Curran, Suresh raina

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें