IPL 2023 : CSK के गेंदबाजों की गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने जमकर कुटाई की थी. (IPL)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ 178 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. गुजरात के शुरुआती 3 बैटर ने चेन्नई के बॉलर्स की खासी कुटाई की. आखिरी ओवरों में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने धोनी के गेंदबाजों को धागा खोलकर रख दिया. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पूरी तरह फिट ना होने की वजह से मैच में गेंदबाजी नहीं की. स्टोक्स बैटिंग में भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अगले मैच से पहले बेन स्टोक्स को लेकर स्थिति स्पष्ट की है.
चेन्नई सुपर किंग्स अगला मैच 3 अप्रैल को होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. बेन स्टोक्स को चेन्नई ने मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा था. कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक, बेन स्टोक्स बॉलिंग करने के लिए अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हालांकि, वह अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं. पिछले टेस्ट मैच और आईपीएल के पहले मैच के बीच उनके पास काफी समय था. बावजूद इसके वह गेंदबाजी करने के लिए सौ फीसदी तैयार नहीं हैं.
फ्लेमिंग ने कहा, हम बेन के साथ लगातार काम कर रहे है. वह जल्द ही रिकवर होंगे. जब वह गेंदबाजी करना शुरू करेंगे तो यह टीम को और फायदा देगा.
Punjab के खिलाड़ी से खौफ खाते थे MI के कप्तान, पहले ही दिन कर दी थी रोहित की रैगिंग
‘190-200 के स्कोर तक पहुंच सकते थे’
चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 92 रन बनाए. हालांकि, टीम का मिडिल ऑर्डर नाकाम रहा.कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार भूमिका निभाई, लेकिन उसके बाद हम मौकों को भुनाने में सफल नहीं हुए. गुजरात ने 12-16 ओवर के बीच अच्छी गेंदबाजी की और हमें शानदार फिनिशिंग नहीं मिली जिसकी जरूरत थी. 180 अच्छा स्कोर है, लेकिन हम 190-200 तक पहुंच सकते थे.
.
Tags: Ben stokes, Chennai super kings, IPL 2023, Stephen Fleming