केन विलियमसन हुए चोटिल. (Kane Williamson/Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के पहले मुकाबले में ही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है. जीटी के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) मैदान में क्षेत्ररक्षण करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया है.
कैच पकड़ने के दौरान विलियमसन हुए चोटिल:
यह दुर्घटना चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में घटा. जब सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक जोरदार शॉट लगाया. सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर विलियमसन ने एक लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को कैच में तब्दील करने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल रहे. इस बीच पैरों के बल गिरने की वजह से वह बुरी तरह से चोटिल भी हो गए.
यह भी पढ़ें- महज 6 मैच में खत्म हो गया भारतीय ब्रह्मास्त्र का करियर, कभी माना जाता था अनिल कुंबले का उत्तराधिकारी
विलियमसन की चोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मैदान में एक बार गिरने के बाद खुद से उठ नहीं पाए. इस बीच उन्हें अपने घुटने को पकड़कर दर्द से कराहते हुए देखा गया. जिसके बाद जीटी के चिकित्सा सलाहकार उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए. विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने बरपाया कहर:
जीटी के गेंदबाजों के सामने ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक कुल 42 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 190.47 की स्ट्राइक रेट से 80 रन निकले हैं. गायकवाड़ के बल्ले से अबतक कुल चार चौके एवं आठ छक्के निकले हैं. सीएसके का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 133 रन है.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Kane williamson