IPL 2023 : KKR के स्टार बैटर ने अपने घरवालों को अजब-गजब नाम दे रखे हैं. (nitish rana/instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग लाइनअप की मजबूत कड़ी नीतीश राणा अपनी निजी जिंदगी में बेहद चुलबुले हैं. वह अपनी पत्नी सांची मारवाह के साथ बेहद प्यारा भरा रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों की आपसी समझ इतनी बेहतर है कि कभी-कभी नीतीश पत्नी और उनके घरवालों को अजीबो-गरीब नाम से पुकारने लगते हैं, पर सांची इसको लेकर कभी उनसे शिकायत नहीं करतीं.
नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह एक टॉप इंटीरियर डिजाइनर हैं. नीतीश के साथ सांची क्रिकेट या किसी और खेल की बिल्कुल भी बात करना पसंद नहीं करती हैं. सांची के मुताबिक, क्रिकेट की जानकारी नीतीश को उनसे ज्यादा है और वह सारी चीजों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं, इसलिए हम आपस में क्रिकेट की बात नहीं करते. हालांकि, जब नीतीश खेल के मैदान में कोई उपलब्धि हासिल करते हैं, तो हम एक साथ सेलिब्रेट जरूर करते हैं. मैं उनको अचीवमेंट के लिए बधाई देती हूं, पर इसके अलावा क्रिकेट को लेकर घर में कभी बात नहीं होती.
नीतीश राणा कभी-कभी सांची को हाथी भी कहकर पुकारते हैं. वह सास को भी भटूरा कहने लगते हैं. नीतीश ने एक इंटरव्यू में बताया कि सांची जब नाराज होती है तो बिल्कुल हैंड ग्रेनेड जैसी लगने लगती है, इसलिए मैं उसे हैंड ग्रेनेड नाम से भी बुलाता हूं.
IPL में कम नहीं होंगी रोहित की मुश्किलें, विराट पर भी संकट, जानें कौन है लीग की सबसे फिसड्डी टीम
टीम से बाहर, द हंड्रेड में नहीं मिला खरीदार, अब 9 हजार में टूर्नामेंट खेलेंगे बाबर आजम
नीतीश के मुताबिक, वह ऐसा सोच-समझ कर नहीं करते हैं, जिस वक्त जो नाम दिमाग में आता है, उसी नाम से बुलाने लगता हूं. भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके नीतीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में नीतीश ने 14 मैचों 27.77 के औसत से 361 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 143.82 का रहा था.
.
Tags: IPL, IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Nitish rana
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम