IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है. (BCCI/IPL)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का तीसरा मैच शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. आईपीएल 2022 से लीग में एंट्री करने वाली लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन में अपने सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले थे. केएल राहुल की टीम का डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली डेयर कैपिटल्स पर पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने जीत दर्ज की.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक टीम के साथ कुछ मैचों के बाद जुड़ेंगे. डिकॉक इस वक्त साउथ अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे में डिकॉक बैट से फ्लॉप रहे. वह 21 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. नीदरलैंड पहले बैटिंग करते हुए 46.1 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बनाए गए एडन मार्करम ने 39 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोके.
साउथ अफ्रीका को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में हराना जरूरी है. इसीलिए साउथ अफ्रीका के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों को छोड़कर इस सीरीज में खेल रहे हैं.
Punjab के खिलाड़ी से खौफ खाते थे MI के कप्तान, पहले ही दिन कर दी थी रोहित की रैगिंग
बारिश डाल सकती है खलल
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में बीते 2 दिन से रह-रहकर बारिश हो रही है. दोनों टीमों का अभ्यास भी इससे प्रभावित हुआ. शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग ने मैच के दिन भी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.
.
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Quinton de Kock