होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: 3 खिलाड़ियों की अचानक खुल गई किस्‍मत, 2 थे ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड, एक को मिली 6.75 करोड़ी बैटर की जगह

IPL 2023: 3 खिलाड़ियों की अचानक खुल गई किस्‍मत, 2 थे ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड, एक को मिली 6.75 करोड़ी बैटर की जगह

IPL 2023 : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है. (Matthew Short/Instagram)

IPL 2023 : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है. (Matthew Short/Instagram)

IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में चंद दिन बाकी है. इस टी20 लीग की शुरुआत से पहले कई टीमों को तगड़ा झटका लगा है. कई न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे थे 2 खिलाड़ी
अब रिप्‍लेसमेंट के तौर पर टीम में किए गए शामिल

नई दिल्‍ली. किसी का नुकसान तो किसी का नफा. यह बात सिर्फ बिजनेस में लागू नहीं होती. आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही घट रहा है. कई खिलाड़ियों के ऐन मौके पर चोटिल होने की वजह से दूसरे खिलाड़ियों की किस्‍मत अचानक खुल गई है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्‍हें आईपीएल ऑक्‍शन में नकार दिया गया था, लेकिन अब वह रिप्‍लेसमेंट के तौर पर दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से खेली जाएगी.

इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक बैटर विल जैक्‍स चोट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.20 करोड़ खर्च कर टीम में शामिल किया था. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जैक्‍स की मांसपेशियों में चोट आ गई और उन्‍हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. विल जैक्‍स के ना होने का फायदा मिला न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को, जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ब्रेसवेल अब विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी में शामिल हो चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी उन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में हैं जिनकी किस्‍मत ने अचानक पलट खाया है. सिसांडा को न्‍यूजीलैंड के काइल जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. धोनी की टीम ने जेमीसन को एक करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. बीते दिसंबर में हुए मिनी ऑक्‍शन में सिसांडा मगाला ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन तब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. हालांकि, अब वह 50 लाख के बेस प्राइस के साथ चेन्‍नई से जुड़ चुके हैं. सिसांडा को टी20 का स्‍पेशलिस्‍ट बॉलर माना जाता है.

विराट ने टीम इंडिया के चेंजिंग रूम की बताई हकीकत, पंड्या की कर दी फजीहत, खोल दिए कई सीक्रेट

KKR के स्‍टार बैटर के घर की गजब कहानी, सास ‘भटूरा’, बीवी को कहता ‘हाथी’, गुस्सा आता है तो बन जाती है…

पंजाब से जुड़ा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट भी अचानक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का हिस्सा बन गए हैं. इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक बैटर जॉनी बेयरस्टो को पंजाब सुपर किंग्‍स ने 6.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था. बेयरस्टो ने चोट की वजह से आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है. उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर मैथ्यू शॉर्ट को पंजाब ने टीम में शामिल किया है. मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं. बीबीएल के बीते सीजन में मैथ्‍यू ने जोरदार प्रदर्शन किया था.

Tags: Csk, IPL 2023, Jonny Bairstow, Kyle Jamieson, Punjab Kings, Rcb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें