होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: धोनी और पंड्या पहले मैच में ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि! महज कुछ रन की है जरूरत

IPL 2023: धोनी और पंड्या पहले मैच में ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि! महज कुछ रन की है जरूरत

एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या पहले मैच में ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि! (BCCI/ IPL)

एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या पहले मैच में ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि! (BCCI/ IPL)

IPL 2023: गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और चेन्नई की अगुवाई कर रहे एमएस धोनी एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. पंड्या ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

धोनी और पंड्या पहले मैच में ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि!
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस के इंतजार की घड़ी समाप्त होने के करीब है. आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का आगाज बस कुछ घंटो में होने वाला है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान में उतरेंगे तो सभी की निगाहें उनपर टिकी रहेंगी.

दरअसल, गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और चेन्नई की अगुवाई कर रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. पंड्या आईपीएल में 2000 रन बनाने से महज 37 रन की दुरी पर हैं. वहीं धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने से 22 रन की दुरी पर खड़े हैं. माही 22 रन बनाते ही आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह को भा गया CSK का रॉकस्टार, कहा, ‘वर्ल्ड क्रिकेट में उससे बेहतर कोई नहीं’

पंड्या और धोनी का आईपीएल करियर:

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में 2015 से अबतक 107 मैच खेलते हुए 100 पारियों में 30.20 की औसत से 1963 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से आठ अर्द्धशतक निकले हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का है. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका जमकर कहर देखने को मिला है. उन्होंने 70 पारियों में 30.7 की औसत से 50 सफलता हासिल की है.

वहीं बात करें धोनी के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 2008 से अबतक 234 मैच खेलते हुए 206 पारियों में 39.19 की औसत से 4978 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्द्धशतक दर्ज है. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 135.2 का है. धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं.

Tags: Hardik Pandya, Indian premier league, IPL 2023, Ms dhoni

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें