होम /न्यूज /खेल /आईपीएल नियमों में बड़ा बदलाव, SA T20 लीग का नियम भारतीय लीग में भी हुआ लागू,अब टॉस के बाद बदल जाएगी टीम!

आईपीएल नियमों में बड़ा बदलाव, SA T20 लीग का नियम भारतीय लीग में भी हुआ लागू,अब टॉस के बाद बदल जाएगी टीम!

आईपीएल 2023 के लिए नियमों में बीसीसीआई ने बदलाव करने का निर्णय लिया है. (IPL)

आईपीएल 2023 के लिए नियमों में बीसीसीआई ने बदलाव करने का निर्णय लिया है. (IPL)

आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल के लिए नियमों में बदलाव करने का फैसला ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब केवल एक सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी करने में लगी हैं. इसी बीच यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के एक अहम नियम में बदलाव किया है. अबतक टॉस से पहले ही मैदान में उतरने वाली दोनों टीमों को अपने प्‍लेइंग इलेवन की जानकारी देनी होती थी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार नए नियम के तरत टॉस के बाद भी दोनों टीमों के पास अपनी टीम में बदलाव की छूट होगी. यह नियम पहले SAT20 लीग में लाया गया था. आईपीएल दूसरी ऐसी टी20 लीग बन गई है जिसमें इस नियम को जोड़ा गया है.

अबतक इस्‍तेमाल में लाए जा रहे नियम के मुताबिक टॉस के लिए आते वक्‍त कप्‍तान अपने प्‍लेइंग इलेवन की शीट लेकर आते हैं. यही लिस्‍ट आधिकारिक ब्रॉडकास्‍टर को दे दी जाती है. टॉस में चाहे वो पहले बैटिंग करे या फील्डिंग, 11 सदस्‍यीय टीम में बदलाव का कोई मौका नहीं दिया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक अब कप्‍तान टॉस के वक्‍त दो शीट लेकर आ सकता है. टॉस जीतने और हारने की स्थिति में वो अपनी शीट में बदलाव कर सकता है. ऐसा करने से वो प्‍लेइंग कंडीशन के अनुसार अतिरिक्‍त पेसर या स्पिनर को जोड़ पाएगा. साथ ही अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को खिलाने या नहीं खिलाने में भी इससे मदद मिलेगी.

रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्‍ट चैंपियन!

10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाड़ा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्‍टोरी

तय समय में ओवर पूरे नहीं हुए तो…

बीसीसीआई की तरफ से दो छोटे-छोटे बदलाव खेलने की कंडीशन को लेकर भी किए गए हैं. अगर विकेटकीपर या फील्‍डर मैदान पर गलत हरकत करता पाया जाता है तो गेंद को डेड बॉल करार देते हुए बैटिंग कर रही टीम के खाते में पांच अंक सीधे जोड़ दिए जाएंगे. साथ ही तय समय में ओवर खत्‍म नहीं कर पाने पर भी फील्डिंग टीम को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

नियम के तहत 75 मिनट के अंदर फील्डिंग कर रही टीम को अपने 20 ओवर डालने होते हैं. अगर 75 मिनट के अंदर बॉलिंग कर रही टीम 18 ओवर ही डाल पाती है तो बाकी बचे दो ओवरों में पांच की जगह केवल चार फील्‍डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के अंदर रहने की छूट दी जाएगी.

Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें