IPL 2023 Opening Ceremony में बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया भी परफॉर्म करेंगी. (PTI)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो रही. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. इससे आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. हालांकि, इससे पहले, ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. इसमें ग्लैमर का तड़का लगेगा. बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना, बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी में होने जा रही है. 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई थी. इसके बाद कोरोना के कारण भी आयोजन नहीं हो पाया. लेकिन, इस बार ओपनिंग सेरेमनी होगी.
इस बार ओपनिंग सेरेमनी में क्या खास होगा? आइए जानते हैं.
कब है आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी?
आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच शुक्रवार (31 मार्च) शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले, शाम 6 बजे से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.
कहां होगी आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी?
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी. आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में 1 लाख लोग शामिल होंगे.
IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का परफॉर्मेंस होगा.
फ्री में कैसे देख सकते हैं आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी?
फैंस आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को जियो सिनेमा की वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में देख सकेंगे.
.
Tags: Arijit Singh, Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Rashmika Mandanna, Tamannaah Bhatia