होम /न्यूज /खेल /IPL 2023 Points Table: 3 टीमों ने अपना ओपनिंग मैच जीता, जानें टॉप पर कौन? ऑरैंज कैप की रेस भी दिलचस्प

IPL 2023 Points Table: 3 टीमों ने अपना ओपनिंग मैच जीता, जानें टॉप पर कौन? ऑरैंज कैप की रेस भी दिलचस्प

IPL 2023 Points Table: जानें अंक तालिका में कौन सी टीम टॉप पर है. (ipl instagram)

IPL 2023 Points Table: जानें अंक तालिका में कौन सी टीम टॉप पर है. (ipl instagram)

IPL 2023 Points Table Orange Purple Cap List: आईपीएल 2023 के तीन मैच हो चुके हैं. पिछले साल डेब्यू करने वाली दो टीमों न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023: 3 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल
जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे?

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 शुरू हो चुका है. अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पिछले सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों ने जीत से आगाज किया है. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी थी. वहीं, लखनऊ ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था.

आईपीएल 2023 में अबतक खेले 3 मैच के बाद आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम टॉप पर है, आइए जानते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स तीनों ही टीमों ने अबतक 1-1 मैच जीता है. लेकिन, अंक तालिका में लखनऊ की टीम टॉप पर है. ऐसा रन अंतर की वजह से है. लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन के अंतर से हराया था. उसका नेट रन रेट (2.50), गुजरात टाइटंस (0.514), पंजाब किंग्स (0.438) से बेहतर है.

ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज आगे
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पहले मैच में 92 रन की पारी खेली थी. वो शतक नहीं ठोक पाए थे. लेकिन, आईपीएल 2023 में उनसे अधिक रन किसी बल्लेबाज नहीं बनाए हैं. कायल मेसर्स (73) और शुभमन गिल(63) भी ऋतुराज से ज्यादा पीछे नहीं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास तुरुप का इक्का, जडेजा-अक्षर से भी किफायती, तोड़ सकता है राजस्थान रॉयल्स की कमर

IPL 2023: हार्दिक पंड्या को जीत के बाद लगा जोरदार झटका, डेब्यू पर दिग्गज के साथ हुआ बुरा, अब घर लौटेगा

पर्पल कैप की रेस में वुड सबसे आगे
लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट झटके. दूसरे स्थान पर अर्शदीप सिंह हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर राजवर्धन हैंगरगेकर ने भी गुजरात के खिलाफ मैच में 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे, वो पर्पल कैप की रेस में इस समय तीसरे नंबर पर हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Ipl points table, Lucknow Super Giants, Punjab Kings

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें