राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम के साथियों के साथ -AFP
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. 2008 में खिताब जीतने के बाद पहली बार टीम फाइनल खेली. यह अलग बात है कि वो खिताब जीतने से चूक गई. लेकिन, संजू सैमसन की अगुआई में इस टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने अपने कोर खिलाड़ियों को यानी विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा था. कुल 16 खिलाड़ियों को रीटेन जबकि 9 को रिलीज किया था. टीम के पर्स में भी ज्यादा पैसे नहीं थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़), आरसीबी(8.75 करोड़) के बाद राजस्थान रॉयल्स के पर्स में सबसे कम 13.20 करोड़ रुपये थे. इसके बावजूद टीम ने अपने सभी खाली 9 स्लॉट भर लिए. इनमें से पांच खिलाड़ी राजस्थान ने आखिरी राउंड में खरीदे. इसके लिए टीम ने 9.85 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम के पर्स में 3.35 करोड़ रुपये बच गए.
राजस्थान को ऑक्शन में मोटे तौर पर दो तरह के खिलाड़ियों की जरूरत थी. एक मिडिल ऑर्डर बैटर और दूसरा धाकड़ ऑलराउंडर. टीम के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं थे. इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स सैम करेन, बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर को नहीं खरीद सकी. लेकिन, टीम जेसन होल्डर के रूप में अच्छे ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ने में सफल रही. टीम ने होल्डर पर ही अपने पर्स की आधी रकम खर्च की. होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. होल्डर गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में राजस्थान की बल्लेबाजी को भी मजबूत करेंगे.
रूट मिडिल ऑर्डर में बैटिंग को मजबूत करेंगे
इसके अलावा टीम को मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज चाहिए था. टीम ने अपनी यह तलाश हैरी ब्रुक के रूप में पूरी करने के लिए जी-जान लगा दी. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टीम अपना पूरा पर्स ही इस खिलाड़ी को खरीदने पर खाली कर देगी. लेकिन, अंत में ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया. ऐसे में टीम ने नीलामी के आखिरी चरण में जो रूट को खरीदकर मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बैटर की तलाश पूरी की. रूट को राजस्थान ने 1 करोड़ की बेस प्राइस पर ही खरीदा. वो पहली बार नीलामी में बिके हैं. रूट इस टीम में एंकर की भूमिका निभा सकते हैं.
दो लेग स्पिनर खरीदना समझ से परे
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने एडम जाम्पा के रूप में एक और लेग स्पिनर खरीदा. जाम्पा को टीम ने डेढ़ करोड़ की बेस प्राइस में ही अपने साथ जोड़ा. राजस्थान के पास पहले से ही युजवेंद्र चहल के रूप में एक लेग स्पिनर हैं. वहीं, टीम ने एम अश्विन को भी खरीदा. यह भी लेग स्पिनर ही हैं. दो लेग स्पिनर खरीदने का फैसला चौंकाने वाला है. वहीं, टीम ने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदा. इसमें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनोवन फरेरा और भारत के कुणाल सिंह राठौड़ शामिल हैं. जबकि टीम में पहले से ही संजू सैमसन और जोस बटलर के रूप में विकेटकीपर बैटर शामिल है.
टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज थे. टीम को दो पेसर की जरूरत थी. इसमें एक विदेशी और एक भारतीय. तो टीम ने इसकी भरपाई होल्डर और केएम आसिफ को खरीदकर पूरी की है.
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
जो रूट (1 करोड़), अब्दुल बासित (20 लाख), आकाश वशिष्ठ (20 लाख), एम अश्विन (20 लाख), केएम आसिफ(30 लाख), एडम जाम्पा (30 लाख), कुणाल राठौर (20 लाख), डोनोवन फरेरा(20 लाख), जेसन होल्डर(5.75 करोड़)
रीटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा.
.
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Rajasthan Royals, Sanju Samson
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप