IPL 2023 में कोरोना को लेकर सख्ती नजर आएगी. (IPL Instagram)
नई दिल्ली. IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा. एक बार फिर भारत में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और नए H3N2 वायरस का खतरा भी बढ़ता दिख रहा. इसके बीच, बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दुनिया भर में भले ही बड़े खेल टूर्नामेंट में कोरोना प्रोटोकॉल को शिथिल कर दिया गया है. अब कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी बेधड़क मैदान पर उतर रहे हैं. लेकिन, बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और पिछले साल के कोरोना प्रोटोकॉल की इस बार भी अपनाने का फैसला कर चुकी है. यानी अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे अपनी टीम से दोबारा जुड़ने से पहले कम से कम 7 दिन आइसोलेशन में रहना होगा.
आईपीएल 2023 बायो-सिक्योर बबल में तो नहीं होगा. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल मैनेजमेंट ने एहतियात बरतने का फैसला लिया है. इसी वजह से जो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें मैच खेलने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. संक्रमित खिलाड़ी तबतक टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाएगा, जबतक उसकी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी.
कोरोना को लेकर आईपीएल में रहेगी सख्ती
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सभी फ्रेंचाइजी को जो आईपीएल की मेडिकल गाइडलाइन भेजी गई थी, उसमें ये लिखा गया है कि भारत में भले ही कोरोना के मामलों में गिरावट हुई है. लेकिन, नए स्ट्रेन और अलग तरह के वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है.
संक्रमित खिलाड़ी को 7 दिन आइसोलेशन में रहना होगा
इसी गाइडलाइन में ये लिखा गया है कि जो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें 7 दिन आइसोलेशन में रहना होगा. पांचवें दिन वे आरटी-पीसीआर जांच करवा सकते हैं. बशर्ते बिना किसी दवाई के बीते 24 घंटे में उनमें कोरोना का कोई लक्षण नजर नहीं आया हो. पांचवें और छठे दिन दो आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी टीम से जुड़ पाएंगे. जिनमें लक्षण नजर आएंगे, उनका ही कोरोना टेस्ट होगा.
PSL 2023 में दिखाया खेल धुआंधार, IPL में भी मचाएंगे धमाल, एक तो पिछले सीजन में जीत चुका है खिताब
यह इंटरनेशनल क्रिकेट सहित वैश्विक खेल में कोरोना मामलों से निपटने में प्रतिबंधों में ढील के विपरीत है. पिछले अगस्त में, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा भारत के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट फाइनल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनीं थी. इसके बाद मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी मैथ्यू वेड को कोरोना संक्रमित होने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, ये मैच बारिश में धुल गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, IPL, IPL 2023, IPL Bio Bubble