रियान पराग का बड़ा बयान. (Twitter page Riyan Parag)
नई दिल्ली: असम के होनहार खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने रिटेन किया है. पिछले 2 साल से आईपीएल में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में रखा है. उन्होंने पिछले वर्ष आईपीएल में 17 मैचों में 183 रन बनाए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को 6 या 7 नंबर पर बेहतर बल्लेबाजी करने की महारत हासिल है.
रियान पराग ने स्पोर्ट्सकीडा से बातचीत के दौरान कहा, ‘टी20 क्रिकेट में आते ही अच्छा प्रदर्शन करना कठिन होता है. छह और सात नंबर टी20 क्रिकेट में सबसे कठिन बैटिंग स्पॉट है. कुछ ही खिलाड़ियों को यहां पर आकर बेहतर बल्लेबाजी करने की महारत हासिल है. मैं तो कहूंगा कि महेंद्र सिंह धोनी को इसमें महारत हासिल है और किसी को नहीं.’
ENG vs PAK: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है स्टार तेज गेंदबाज
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने पिछले कुछ सालों से रियान पराग को अपनी टीम में बनाए रखा है. 2022 के आईपीएल में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
हालांकि, पराग ने आगे बात करते हुए कहा, ‘ वह मेरी काबिलियत में विश्वास रखते हैं. 90 प्रतिशत लोग यह नहीं जानते कि टीम के अंदर क्या चल रहा है या मैं प्रैक्टिस मैचों में कैसा परफॉर्म कर रहा हूं. फ्रेंचाइजी के सभी मेंबर जानते हैं कि में रन बनाने में सक्षम हूं. उन्होंने मुझे 4 सालों से सपोर्ट किया है और इस पांचवे साल में मेरी बारी है कि मैं उनके लिए रन बनाऊ.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Ms dhoni, Rajasthan Royals, Riyan parag
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5