IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 का शेड्यूल सामने आ गया है. (Twitter IPL)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होगा. टी20 लीग के नए सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. टी20 लीग कुल 59 दिन चलेगा और 74 मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है, लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस बार टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स भी 2022 में कमाल नहीं दिखा सकी थी. सीएसके ने भी 4 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. फाइनल मैच 29 मई खेला जाएगा. प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा. प्लेऑफ के मैच की तारीख भी अभी सामने नहीं आई है. अंतिम लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा. यहां सभी 10 टीमों का कार्यक्रम आप देख सकते हैं.
बीसीसीआई पहली बार महिला टी20 लीग का भी आयोजन कर रहा है. 5 टीमों के बीच 4 से 26 मार्च तक कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं. इसके 4 दिन बाद आईपीएल की शुरुआत होगी. पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला था. आईपीएल 2023 का पिछले दिनों ऑक्शन हुआ था और पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन पर बड़ी बोली लगाई थी. पंजाब ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. करेन टी20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.
टीमें घर में खेल सकेंगी मैच
इस बार टीमें अपने घरेलू मैच में खेल सकेंगी. 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है. वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया है. हर टीम को अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक जबकि दूसरे ग्रुप की 5 टीम से 2-2 मुकाबले खेलने हैं. यानी हर टीम 14 मैच खेलेगी. 18 दिन डबल हेडर यानी 2 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3.30 से तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में नहीं बना सकी बड़ा स्कोर, भारत की सधी शुरुआत
12 वेन्यू पर मुकाबले
टी20 लीग के मुकाबले अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेला जाएगा. मुंबई और चेन्नई का बड़ा मैच 8 अप्रैल और 6 मई को खेला जाएगा.
चेन्नई घर में खेलेगी 7 मैच
सीएसके की टीम घर में 7 जबकि 7 मैच अन्य वेन्यू पर खेलेगी. टीम को 31 मार्च को गुजरात से, 3 अप्रैल को लखनऊ से, 8 अप्रैल को मुंबई से, 12 अप्रैल को राजस्थान से, 15 अप्रैल को आरसीबी से, 21 अप्रैल को हैदराबाद से, 23 अप्रैल को केकेआर से, 27 अप्रैल को राजस्थान से, 30 अप्रैल को पंजाब से, 4 मई को लखनऊ से, 6 मई को मुंबई से, 10 मई को दिल्ली से, 14 मई को केकेआर से जबकि 20 मई को दिल्ली से भिड़ेगी.
मुंबई का पहला मैच आरसीबी से
मुंबई इंडियंस पहले मैच में 2 अप्रैल आरसीबी से भिड़ेगी. टीम 8 अप्रैल को चेन्नई से, 11 अप्रैल को दिल्ली से, 16 अप्रैल को केकेआर से, 18 अप्रैल को हैदराबाद से, 22 अप्रैल को पंजाब से, 25 अप्रैल को गुजरात से, 30 अप्रैल को राजस्थान से, 3 मई को पंजाब से, 6 मई को चेन्नई से, 9 मई को आरसीबी से, 12 मई को गुजरात से, 16 मई को लखनऊ से और 21 मई को हैदराबाद से भिड़ेगी.
आरसीबी का पहला मैच 2 अप्रैल को
आरसीबी पहला मैच 2 अप्रैल को घर में मुंबई से खेलेगी. फिर टीम 6 अप्रैल को केकेआर से, 10 अप्रैल को लखनऊ से, 15 अप्रैल को दिल्ली से, 17 अप्रैल को चेन्नई से, 20 अप्रैल को पंजाब से, 23 अप्रैल को राजस्थान से, 26 अप्रैल को केकेआर से, 1 मई को लखनऊ से, 6 मई को दिल्ली से, 9 मई को मुंबई से, 14 मई को राजस्थान से, 18 मई को हैदराबाद से और 21 मई को गुजरात से भिड़ेगी.
हैदराबाद का पहला मुकाबला राजस्थान से
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहल मैच 2 अप्रैल को राजस्थान से भिड़ना है. टीम 7 अप्रैल को लखनऊ से, 9 अप्रैल को पंजाब से, 14 अप्रैल को कोलकाता से, 18 अप्रैल को मुंबई से, 21 अप्रैल को चेन्नई से, 24 अप्रैल को दिल्ली से, 29 अप्रैल को दिल्ली से, 4 मई को केकेआर से, 7 मई को राजस्थान से, 13 मई को लखनऊ से, 15 मई को गुजरात से, 18 मई को आरसीबी से और 21 मई को मुंबई से मुकाबला खेलेगी.
दिल्ली का पहला मैच लखनऊ से
दिल्ली का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ से है. टीम 4 अप्रैल को गुजरात से, 8 अप्रैल को राजस्थान से, 11 अप्रैल को मुंबई से, 15 अप्रैल को आरसीबी से, 20 अप्रैल को केकेआर से, 24 अप्रैल को हैदराबाद से, 29 अप्रैल को हैदराबाद से, 2 मई को गुजरात से, 6 मई को आरसीबी से, 10 मई को सीएसके से, 13 मई को पंजाब से, 17 मई को पंजाब से और 20 मई से सीएसके के खिलाफ उतरेगी.
गुजरात का दूसरा मैच दिल्ली से
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम 31 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम 4 अप्रैल को दिल्ली से, 9 अप्रैल को केकेआर से, 13 अप्रैल को पंजाब से, 16 अप्रैल को राजस्थान से, 22 अप्रैल को लखनऊ से, 25 अप्रैल को मुंबई से, 29 अप्रैल को केकेआर से, 2 मई को दिल्ली से, 5 मई को राजस्थान से, 7 मई को लखनऊ से, 12 मई को मुंबई से, 15 मई को हैदराबाद से और 21 मई को आरसीबी से भिड़ेगी.
भारतीय क्रिकेटर की 2 मां, एक का नाम जर्सी पर तो दूसरे को रखा दिल में, रुला देगी कहानी
राजस्थान का आगाज 2 अप्रैल से
पिछले साल की रनरअप राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 अप्रैल से अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम पहले मुकाबले में हैदराबाद से भिड़ेगी. इसके बाद 5 अप्रैल को पंजाब से, 8 अप्रैल को दिल्ली से, 12 अप्रैल को चेन्नई से, 16 अप्रैल को गुजरात से, 19 अप्रैल को लखनऊ से, 23 अप्रैल को आरसीबी से, 27 अप्रैल को सीएसके से, 30 अप्रैल को मुंबई से, 5 मई को गुजरात से, 7 मई को हैदराबाद से, 11 मई को केकेआर से, 14 मई को आरसीबी से और 19 मई को पंजाब के खिलाफ उतरेगी.
केकेआर का पहला मैच पंजाब से
केकेआर का पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब से है. टीम 6 अप्रैल को आरसीबी से, 9 अप्रैल को गुजरात से, 14 अप्रैल को हैदराबाद से, 16 अप्रैल को मुंबई से, 20 अप्रैल को मुंबई से, 23 अप्रैल को चेन्नई से, 26 अप्रैल को आरसीबी से, 29 अप्रैल को गुजरात से, 4 मई को हैदराबाद से, 8 मई को पंजाब से, 11 मई को राजस्थान से, 14 मई को सीएसके से और 20 मई को लखनऊ से भिड़ेगी.
लखनऊ की सुपर 1 अप्रैल से
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पहले मुकाबले में 1 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगी. इसके बाद टीम 3 अप्रैल को सीएसके से, 7 अप्रैल को हैदराबाद से, 10 अप्रैल को आरसीबी से, 15 अप्रैल को पंजाब से, 19 अप्रैल को राजस्थान से, 22 अप्रैल को गुजरात से, 28 अप्रैल को पंजाब से, 1 मई को आरसीबी से, 4 मई को सीएसके से, 7 मई को गुजरात से, 13 मई को हैदराबाद से, 16 मई को मुंबई से और 20 मई को केकेआर से भिड़ेगी.
VIDEO: आर अश्विन की उलटी गेंद, 13 हजार रन बनाने वाला बैटर हिल तक नहीं सका, वीडियो
पंजाब और केकेआर भिड़ेंगे
पंजाब किंग्स की टीम अपने पहले मुकाबले में 1 अप्रैल को केकेआर से भिड़ेगी. टीम इसके बाद 5 अप्रैल को राजस्थान से, 9 अप्रैल को हैदराबाद से, 13 अप्रैल को गुजरात से, 15 अप्रैल को लखनऊ से, 20 अप्रैल को आरसीबी से, 22 अप्रैल को मुंबई से, 28 अप्रैल को लखनऊ से, 30 अप्रैल को सीएसके से, 3 मई को मुंबई से, 8 मई को केकेआर से, 13 मई को दिल्ली से, 17 मई को दिल्ली से और 19 मई को राजस्थान के खिलाफ उतरेगी.
.
Tags: Csk, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2023, Ms dhoni
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा