होम /न्यूज /खेल /क्या उमरान की रफ्तार और भुवनेश्वर की स्विंग बनाएगी SRH को दूसरी बार चैंपियन? दमदार खिलाड़ियों से भरा है स्क्वॉड

क्या उमरान की रफ्तार और भुवनेश्वर की स्विंग बनाएगी SRH को दूसरी बार चैंपियन? दमदार खिलाड़ियों से भरा है स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 में चैंपियन बनी थी. उसके बाद से यह टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी है. हैदराबाद ने 152 मैचों में अब तक 74 जीत दर्ज की है. BCCI/IPL

सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 में चैंपियन बनी थी. उसके बाद से यह टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी है. हैदराबाद ने 152 मैचों में अब तक 74 जीत दर्ज की है. BCCI/IPL

IPL 2023: आईपीएल का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी सुलझी हुई नजर आ रह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले 6 वर्षों से चैंपियन नहीं बन सकी है
साल 2023 के लिए हैदराबाद का स्क्वॉड काफी बेहतरीन नजर आ रहा है

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत जल्द होने वाली है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और  गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ने के लिए तैयार हैं. कई टीमों ने तो अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल काफी मजबूत दिखाई दे रही है. उनके पास बैटिंग में अच्छा विकल्प है. वहीं गेंदबाजी में भी उनके पास एक से एक बेहतरीन बॉलर हैं.

बीते कुछ वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अंतिम बार साल 2016 में यह टीम चैंपियन बनी थी. इस साल फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में बदलाव किया है और इस साल कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एडेन मार्कराम के पास होगी. गेंदबाजी की बात करें तो स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वही कम समय में विश्व भर में अपना अपनी गति से अपना नाम रोशन करने वाले उमरान मलिक भी बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. हैदराबाद के पास स्पिनर के रूप में आदिल रशीद जैसे भी बेहतरीन गेंदबाज हैं.

15 साल पहले जड़ा था जोरदार ‘थप्पड़’, अब IPL में धमाल मचाने को तैयार भज्जी-श्रीसंत, फैंस को मिलेगा रोमांच का डबल तड़का


बल्लेबाजी विकल्प देखें तो हैदराबाद के पास मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, भारतीय ग्राउंड पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इसके अलावा उनके पास राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम जैसे भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. एडेन मार्कराम ने हाल में ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.

IPL 2023 से पहले, KKR के लिए आई बुरी खबर, श्रेयस अय्यर के बाद एक और दिग्गज हुआ चोटिल

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड

एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येनसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक,  आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह

Tags: Bhuvneshwar kumar, IPL 2023, SRH, Umran Malik

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें