होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: CA की तैयारी करते-करते बन गया क्रिकेटर, अब 8 करोड़ का ये खिलाड़ी KKR के लिए मचाएगा धमाल

IPL 2023: CA की तैयारी करते-करते बन गया क्रिकेटर, अब 8 करोड़ का ये खिलाड़ी KKR के लिए मचाएगा धमाल

X
फाइल

फाइल फोटो वेंकटेश अय्यर,माता-पिता

IPL 2023: वेंकटेश के पिता राजशेखरन ने बताया कि उनके बेटे की सफलता में सबसे अधिक योगदान उनकी मां का है. वो हमेशा वेंकटेश ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिलाष मिश्रा

इंदौर. जल्द ही आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.आईपीएल 2023 में इंदौर के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएगे. वेंकटेश इस बार भी केकेआर की तरफ से खेलेंगे. केकेआर की टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी रकम में अपनी टीम मे शामिल किया है. पिछले सीजन में भी वेंकटेश केकेआर की तरफ से खेले थे. इस बार भी केकेआर ने वेंकटेश पर भरोसा जताते हुए इन्हें अपनी टीम में 8 करोड़ की कीमत के साथ वापस से बनाए रखा है.

वेंकटेश अय्यर आज भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कम समय में ही लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली है.वेंकटेश अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था.अय्यर उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कि क्रिकेट के शुरुआती मैचों में चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब हुए.

क्रिकेट के प्यार के लिए पढ़ाई छोड़ दी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के एक ऑल-अराउंड क्रिकेटर रहे हैं. उनका जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था और इन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की है. उन्होंने प्रबंधन अध्ययन संस्थान, डीएवी इंदौर से स्नातक किया था.अय्यर के पास बीकॉम की डिग्री है इसके अलावा उन्होंने सीए की तैयारी भी की थी.लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट के प्यार के लिए पढ़ाई छोड़ दी.

2 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत
वेंकटेश अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में की थी. जबकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 20 सितंबर 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ की थी. उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 27 गेदों में 41 रन बनाए थे.

सफलता में मां का योगदान
वेंकटेश के पिता राजशेखरन ने बताया कि उनके बेटे की सफलता में सबसे अधिक योगदान उनकी मां का है. वो हमेशा वेंकटेश को प्रेरित करती रहती थी. वहीं वेंकटेश की मां ऊषाराज शेखरा ने बताया कि वेंकटेश का बचपन से ही क्रिकेट में शौक था वह जब छोटा था तो प्लास्टिक का बैट लेकर खेला करता था. उन्होंने कहा, ‘हम जिस परिवेश से आते हैं वहां नौकरी को प्राथमिकता दी जाती है पर वेंकटेश की क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए मैंने भी उसे क्रिकेट खेलने की सलाह दी बाद में वेंकटेश सभी की उम्मीदों मे खरा उतरा. उन्होंने बताया कि वेंकटेश के कोच रहे चंद्रकांत पंडित ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है इसलिए वेंकटेश की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ है’.

Tags: IPL, IPL 2023, KKR, Venkatesh Iyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें