IPL 2023 में रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाती नजर आएंगी रितिका. (BCCI)
नई दिल्ली. टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के साथ ही उनकी लाइफ भी बेहद लाजवाब है. रोहित और उनकी वाइफ रितिका सजदेह की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी. रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर होने के साथ ही युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं. रितिका से मिलने से पहले ही युवराज सिंह ने रोहित को चेतावनी दी थी कि वह मेरी बहन हैं, उससे बात करने से पहले इसका ध्यान रखना.
रोहित शर्मा पहली मीटिंग में रितिका को घमंडी समझ बैठे थे. हालांकि, एक-दो मुलाकातों के बाद उनकी यह गलतफहमी दूर हो गई. रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान वह किस्सा भी बताया जब शादी से पहले उन्होंने रितिका के सामने एक शर्त रख दी थी. बकौल रोहित, एक शूट के दौरान मेरी रितिका से पहली मुलाकात हुई. उस शूट के दौरान युवराज सिंह और इरफान पठान भी साथ थे. मेरे रितिका से बात करने से पहले ही युवी ने बोल दिया कि उसकी तरफ देखना भी नहीं, वह मेरी बहन है. रोहित के मुताबिक, धीरे-धीरे रितिका से मेरी दोस्ती हुई और फिर यह प्यार में बदल गई. एक टाइम ऐसा आ गया जब हम दोनों ने डिसाइड किया कि अब घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताना चाहिए.
रितिका की कमजोरी को किया हिट
रोहित शर्मा के मुताबिक, मैं रितिका की फैमिली से मिलने उसके घर गया. रितिका की मां इतनी स्वीट है कि मुझे कभी फील नहीं हुआ कि मैं किसी और के घर पर हूं. रितिका के पापा भी बेहद अच्छे दिल के हैं. जो मन में होता है वही उनकी जुबान पर. हमारे रिलेशनशिप को फैमिली की हां मिल गई. रोहित ने आगे बताया, तभी मैंने रितिका के साथ एक मजाक किया. दरअसल, रितिका को तब कुकिंग नहीं आती थी और मैंने उससे बोला कि मां ने कहा है कि खाना बनाना तो आना ही चाहिए. ये हमारे घर का नियम है कि लड़की में ये हुनर होना चाहिए.
एक स्माइल पर फिदा हुआ खूंखार गेंदबाज, डर में बीत गया साल, डैडी को बोल्ड कर जीता प्यार
रोहित ने बताया कि मैंने रितिका के सामने जब ये शर्त रखी तो उसने कहा कि मैं खाना बनाना सीख लूंगी. मैंने फिर रितिका को बता दिया कि ये सिर्फ एक मजाक था. रोहित के मुताबिक, रितिका ने ना सिर्फ कुकिंग सीखी बल्कि वह कमाल का खाना भी बनाने लगी है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मुकाबलों में रितिका स्टेडियम में मौजूद रहती हैं.
.
Tags: IPL, IPL 2023, Mumbai indians, Off The Field, Rohit sharma, Team india
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम
बुढ़ापे तक हड्डियों को बनाना चाहते हैं फौलाद, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, जवानी से ही फ्रेक्चर होना हो जाएगा शुरू