Chandrakant Pandit Coaching Career: केकेआर को पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है. (KKR Twitter)
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन टीम अंतिम बार 2014 में चैंपियन बनी थी, यानी 9 साल पहले. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. टी20 लीग से पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा. कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. उनके लीग के अंतिम राउंड में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. नीतीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में कोच चंद्रकांत पंडित के लिए मौजूदा सीजन आसान नहीं रहने वाला. बतौर कोच उन्होंने विदर्भ और मप्र को रणजी चैंपियन बनाया. क्या वे ऐसा ही चमत्कार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कर सकेंगे, ये सबसे बड़ा सवाल है.
श्रेयस अय्यर ही टीम की बड़ी चिंता नहीं है. इसके अलावा 4 और समस्याओं से चंद्रकांत पंडित को पार पाना है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन भी चोटिल हैं. पिछले दिनों वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. टीम के साथ जुड़ने पर ही उनके चोट को लेकर आगे की जानकारी मिल सकेगी. टीम ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और उनका टी20 का रिकॉर्ड भी अच्छा है.
अय्यर भी चोट के बाद कर रहे हैं वापसी
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा था, लेकिन वे अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके थे. वे भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में क्या वे अपने पुराने फॉर्म को दोहरा सकेंगे, इस पर भी सवाल है. टीम की सबसे बड़ी ताकत ऑलराउंडर्स हैं. इसमें वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के अलावा शार्दुल ठाकुर भी हैं. हालांकि रसेल की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में उनका लीग राउंड के सभी 14 मैच में खेलना संदिग्ध माना जाता है.
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास भी शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे. इंटरनेशनल मुकाबलों के कारण वे देर से टीम से जुड़ेंगे. इन सभी चुनौतियों से हेड कोच चंद्रकांत पंडित को पार पाना है. टीम को पहले मुकाबले में 1 अप्रैल को मोहानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरना है.
29,000000000 रुपये मिलेंगे खिलाड़ियों को, शर्त सिर्फ एक, खेलना होगा वर्ल्ड कप
टीम इस प्रकार है
नीतीश राणा (कप्तान), अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, कुलवंत, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, एन जगदीशन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, डेविड विसे, सुनील नरेन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, रहमानुल्लाह गुरबज, शाकिब अल हसन, लिटन दास और श्रेयस अय्यर (एनसीस से अनुमति के बाद ही).
.
Tags: Chandrakant Pandit, IPL, IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक