ऑरेंज कैप पर किसका होगा कब्जा? वीरेंद्र सहवाग ने सुझाए 4 नाम. (PTI)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण का आगाज हो गया है. प्रतिष्ठित लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जरुर गुजरात की टीम को जीत मिली, लेकिन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 50 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन निकले. गायकवाड़ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान कुल चार चौके एवं नौ छक्के लगाए.
सहवाग ने ऑरेंज कैप के लिए की भविष्यवाणी:
आईपीएल 2023 के आगाज हुए अभी गिनती के तीन दिन ही बीते हैं, लेकिन देश के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑरेंज कैप पर किसका कब्जा होगा इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर हुई खास बातचीत के दौरान चार खिलाड़ियों का चुनाव किया है. हैरानी वाली बात यह रही कि उन्होंने चारो भारतीय खिलाड़ियों का ही चुनाव किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मैदान में छक्के-चौकों की बरसात कर रहे थे मायर्स, लेकिन बापू की एक अबूझ गेंद ने कर दिया उनका काम तमाम
पूर्व क्रिकेटर ने इस खास लिस्ट में सबसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को रखा है. गायकवाड़ साल 2021 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. इसके बाद उन्होंने दुसरे स्थान पर एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को चुना है. राहुल के उम्दा प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले पांच सीजन में लगातार 500 से अधिक रन बनाए हैं.
सहवाग के लिस्ट में तीसरे स्थान पर दो भारतीय खिलाड़ी हैं. यह दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. सहवाग ने इनके बीच टॉस करने के लिए बोला है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जारी सीजन में दोनों स्टार बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चलेगा. कोहली साल 2016 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. जबकि शर्मा अब भी इस खास उपलब्धि से दूर हैं.
.
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Ruturaj gaikwad, Virender sehwag