होम /न्यूज /खेल /IPL में बहुत बड़ा बदलाव, ऐसा हुआ तो बीच सीजन में धोनी की टीम के खिलाड़ी विराट के लिए खेलेंगे!

IPL में बहुत बड़ा बदलाव, ऐसा हुआ तो बीच सीजन में धोनी की टीम के खिलाड़ी विराट के लिए खेलेंगे!

आईपीएल में आया नया नियम

आईपीएल में आया नया नियम

IPL Auction: आईपीएल के 13वें सीजन में बीच टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को लोन पर दूसरी टीमों को दिया जा सकेगा. पहले ये निय ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. खिलाड़ियों के इस ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में होने वाले आईपीएल में टीमें एक-दूसरे को लोन पर खिलाड़ी दे सकेंगी. इससे पहले ये नियम सिर्फ घरेलू खिलाड़ियों के लिए था लेकिन अब इस दायरे में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

    बीच सीजन में लोन पर दिए जा सकेंगे खिलाड़ी.


    आईपीएल में बहुत बड़ा बदलाव
    क्रिकेट वेबसाइट ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में जब आधा सीजन हो जाएगा तो टीमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को लोन पर दूसरी टीमों को दे सकेंगी. मतलब अगर चेन्नई की टीम को अगर कोई खिलाड़ी अपने पास नहीं रखना है तो वो बैंगलोर या दूसरी किसी टीम को लोन पर वो खिलाड़ी दे सकेगी. ठीक वैसे ही जैसा कि फुटबॉल में होता है.

    ipl aution 2020, ipl 2020 auction, ipl most expensive players, ipl most expensive bids, ben stokes auction, dinesh karthik auction, आईपीएल 2020 नीलामी, आईपीएल 2020 ऑक्‍शन, आईपीएल सबसे महंगे खिलाड़ी, आईपीएल सबसे महंगी बोली, बेन स्‍टोक्‍स, टेमाल मिल्‍स, दिनेश कार्तिक, युवराज सिंह
    आईपीएल 2020 की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी


    पिछले आईपीएल में खिलाड़ियों को लोन पर देने का नियम सिर्फ घरेलू खिलाड़ियों के लिए था. इसके लिए पांच दिन की विंडो भी रखी गई थी. इसके तहत उन्हीं घरेलू खिलाड़ियों को लोन पर दे सकते थे जिन्होंने दो या उससे कम मैच खेले हों लेकिन मुंबई इंडियंस के अलावा दूसरी कोई और फ्रेंचाइजी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इस सीजन में दूसरी टीमें भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं. क्योंकि अब इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस दायरे में आ जाएंगे.

    खिलाड़ियों का लोन पर देने का नियम
    आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर खिलाड़ियों को लोन पर देने का क्या नियम होगा. नियम के मुताबिक वही खिलाड़ी लोन पर दिया जा सकेगा जिसने दो से ज्यादा मैच नहीं खेले हों. साथ ही उस खिलाड़ी की रकम ऑक्शन पर्स के बाहर से दी जा सकेगी. हालांकि इस ट्रांसफर से खिलाड़ी को कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन खिलाड़ी के ट्रांसफर के बारे में आईपीएल को बताना होगा.

    यह भी पढ़ें :- गांगुली ने कहा- मेरी बेटी बहुत छोटी है प्लीज उसे राजनीति से दूर रखो!

    Tags: IPL, IPL Auction Update, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें