की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में जब आधा सीजन हो जाएगा तो टीमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को लोन पर दूसरी टीमों को दे सकेंगी. मतलब अगर चेन्नई की टीम को अगर कोई खिलाड़ी अपने पास नहीं रखना है तो वो बैंगलोर या दूसरी किसी टीम को लोन पर वो खिलाड़ी दे सकेगी. ठीक वैसे ही जैसा कि फुटबॉल में होता है.
पिछले आईपीएल में खिलाड़ियों को लोन पर देने का नियम सिर्फ घरेलू खिलाड़ियों के लिए था. इसके लिए पांच दिन की विंडो भी रखी गई थी. इसके तहत उन्हीं घरेलू खिलाड़ियों को लोन पर दे सकते थे जिन्होंने दो या उससे कम मैच खेले हों लेकिन मुंबई इंडियंस के अलावा दूसरी कोई और फ्रेंचाइजी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इस सीजन में दूसरी टीमें भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं. क्योंकि अब इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस दायरे में आ जाएंगे.
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर खिलाड़ियों को लोन पर देने का क्या नियम होगा. नियम के मुताबिक वही खिलाड़ी लोन पर दिया जा सकेगा जिसने दो से ज्यादा मैच नहीं खेले हों. साथ ही उस खिलाड़ी की रकम ऑक्शन पर्स के बाहर से दी जा सकेगी. हालांकि इस ट्रांसफर से खिलाड़ी को कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन खिलाड़ी के ट्रांसफर के बारे में आईपीएल को बताना होगा.
.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2019, 12:37 IST