कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने बेस प्राइस से 46.25 गुना ज्यादा पैसा मिला है. (Krishnappa Gowtham/Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के नेट गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अब भी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा नीलामी के बाद उनके माता-पिता और पत्नी के आंसू छलक आए थे. चेन्नई में गुरुवार को हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑलराउंडर गौतम को मोटी धनराशि देकर खरीदा. उन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इस तरह से वह सर्वाधिक धनराशि में बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच न खेला हो) खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के 2018 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्हें तब मुंबई इंडियन्स ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल गौतम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘यह तनावपूर्ण था. टीवी देखते हुए मैं बेहद बैचेन था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अहमदाबाद पहुंचा और मैंने अभी टीवी खोला ही था कि मेरा नाम आ गया. मिनट दर मिनट भावनाएं बदल रही थी. तभी रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने मेरा दरवाजा खटखटाया और उन्होंने मुझे गले लगा दिया और पार्टी देने को कहा.’ गौतम का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था. उन्हें लेने के लिये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली चली जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स बाद में इसमें शामिल हुआ.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 KKR Full Squad: केकेआर को मिल गया आंद्रे रसेल का ‘विकल्प’, दमदार हुई टीम
कर्नाटक के इस 32 वर्षीय ऑलराउंडर का आईपीएल में खास रिकार्ड नहीं है. उन्होंने 2018 के बाद तीन सत्र में 24 मैच खेले और 186 रन बनाने के साथ 13 विकेट लिये. वह 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले जबकि 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे जिसके लिये उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था. गौतम के माता-पिता और पत्नी बेंगलुरू में थे और उन्हें यह खबर पता चली तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाये. गौतम ने कहा, ‘मेरे माता पिता के आंसू छलक आये. ये खुशी के आंसू थे. वे सभी बहुत खुश थे. भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.’
.
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, IPL 2021 Auction, IPL Auction 2021, Krishnappa Gautam