IPL Auction 2023: आईपीएल का ऑक्शन आज होने जा रहा है. (HardikPandya Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन (IPL Auction 2023) आज होने जा रहा है. इस तरह से टी20 लीग के नए सीजन की उलटी गिनती शुरू हाे चुकी है. बीसीसीआई की ओर से इस बार ऑक्शन कोच्चि में कराया जा रहा है. ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसमें 273 देशी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. कुल 10 फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उतर रही हैं. पिछले सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को भी टूर्नामेंट में जगह मिली है. लेकिन पिछले ऑक्शन की बात करें, तो करीब 550 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इस बार इसमें लगभग 350 करोड़ रुपए की कमी आई है. आइए आपको इसका कारण बताते हैं.
आईपीएल 2022 की बात करें, तो उस समय बीसीसीआई की ओर से मेगा ऑक्शन कराया गया था. हर 5 साल पर ऐसा होता है. मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका दिया गया था. वहीं 2 नई टीमें लखनऊ और गुजरात 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती थीं. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन हो रहा है. यानी टीमों ने अपने बेस्ट खिलाड़ी रीटेन किए हैं. कुछ को ही रिलीज किया है. एक टीम का पर्स 95 करोड़ रुपए है. ऐसे में जिस टीम ने जितने खिलाड़ियों को जोड़ा है, उनके पैसे इसमें से कम हो जाएंगे. जैसे यदि किसी टीम ने 16 खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं और उन पर 70 करोड़ की राशि खर्च की है, तो वह ऑक्शन में 25 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी.
IPL Auction 2023 LIVE Update: किसके पास कितना पैसा? कौन बनेगा करोड़पति.. ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू
एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी
आईपीएल के नियम की बात करें, तो एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. इसमें भी देशी और विदेशी खिलाड़ियों की संख्या निश्चित है. एक टीम में 8 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. आईपीएल 2023 की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे अधिक 20 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. उसके पर्स में 19.45 करोड़ की राशि बची हुई है. वहीं सीएसके, गुजरात और आरसीबी ने 18-18 खिलाड़ियों को पहले से टीम में जगह दी है. वहीं केकेआर ने 14, लखनऊ ने 15, मुंबई-पंजाब और राजस्थान ने 16-16 जबकि हैदरबाद ने 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. कुल 163 खिलाड़ी रीटेन किए हैं. इसमें 50 विदेशी भी शामिल हैं. मौजूदा ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इन पर कुल 206.5 करोड़ की राशि खर्च होगी. अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे.
हैदराबाद के पास सबसे अधिक पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन के लिए टीम के पर्स में सबसे अधिक 42.25 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में वह बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के मामले में सबसे आगे है. वह अधिकतम 13 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 23.35 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़, सीएसके के पास 20.45 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 13.2 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ की राशि बची हुई है.
नीलामी में विदेशी खिलाड़ी भी उतर रहे हैं. इसमें इंग्लैंड के सबसे अधिक 27 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी, श्रीलंका-न्यूजीलैंड के 10-10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 8 खिलाड़ी, आयरलैंड-बांग्लादेश के 4-4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे-नामीबिया के 2-2 और नीदरलैंड्स-यूएई के 1-1 खिलाड़ी ऑक्शन में दिखेंगे.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Mumbai indians
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा