होम /न्यूज /खेल /IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में बरसेंगे करोड़ों, फिर भी 3 दिग्गजों ने किया किनारा, कारण सलाम करने वाला

IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में बरसेंगे करोड़ों, फिर भी 3 दिग्गजों ने किया किनारा, कारण सलाम करने वाला

IPL Auction 2023: आईपीएल के ऑक्शन में 30 विदेशी खिलाड़ियों को 10 टीमों में मिल सकती है जगह. (AFP)

IPL Auction 2023: आईपीएल के ऑक्शन में 30 विदेशी खिलाड़ियों को 10 टीमों में मिल सकती है जगह. (AFP)

IPL Auction 2023: आईपीएल का ऑक्शन अब से कुछ घंटे बाद होने जा रहा है. टी20 लीग में देशी ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में कुछ ही घंटे बचे हैं. 23 दिसंबर दोपहर 2.30 बजे से नीलामी कोच्चि में शुरू होगी. 405 खिलाड़ी इसमें उतर रहे हैं और इन पर 200 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. हालांकि 10 टीमें अधिकतम 87 खिलाड़ियों को ही खरीद सकेंगी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. अन्य खिलाड़ी पहले से रीटेन किए गए हैं. ऑक्शन पर कई खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लग सकती है. इसके बाद भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 लीग से किनारा कर लिया है. वे इंटरनेशनल मुकाबले को तरजीह दे रहे हैं. इसमें दुनिया के 3 बड़े गेंदबाज भी शामिल हैं. वहीं कायरल पोलार्ड से लेकर ड्वेन ब्रावो तक संन्यास के कारण इस बार मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आईपीएल ऑक्शन से नाम वापस ले लिया. वे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. वे आईपीएल के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने भी आईपीएल से किनारा कर लिया है. कमिंस पर तो ऑक्शन में पहले भी 15 करोड़ की रुपए तक की बोली लग चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी आईपीएल में भाग नहीं ले रहे हैं.

अब सपोर्ट स्टाफ के तौर पर दिखेंगे
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो की बात करें, तो इनमें पास लंबा अनुभव है. पाेलार्ड लंबे समय तक 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. वे अब टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में दिखेंगे. वहीं ब्रावो भी सालों तक एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके का हिस्सा रहे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी है. यानी दोनों ही दिग्गजों का साथ उनकी टीम ने नहीं छोड़ा है.

IPL Auction: 87 स्लॉट.. 405 खिलाड़ी… किस देश के कितने क्रिकेटर होंगे नीलामी का हिस्सा, जानें सबकुछ

आईपीएल के ऑक्शन में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज एविन लुइस और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

Tags: Chris Woakes, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Mitchell Starc, Pat cummins

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें