होम /न्यूज /खेल /IPL Auction 2023: RCB के कप्तान ने 11 गेंद पर बना दिए 54 रन, टीम को बड़ी जीत भी दिलाई

IPL Auction 2023: RCB के कप्तान ने 11 गेंद पर बना दिए 54 रन, टीम को बड़ी जीत भी दिलाई

IPL Auction 2023: फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने बेहतरीन पारी खेली. (PTI)

IPL Auction 2023: फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने बेहतरीन पारी खेली. (PTI)

IPL Auction 2023: आईपीएल के नए सीजन का ऑक्शन जल्द शुरू होने वाला है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान ने (RCB) धुआंधा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) बस शुरू ही होने वाला है. 10 टीमों के बीच यहां खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जोरदार जंग देखने को मिलेगी. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को खुशखबरी मिली. कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. वे अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) खेल रहे हैं. पर्थ स्कॉचर्स से खेलते हुए डुप्लेसी ने 33 गेंद पर 68 रन बनाए. 6 चौका और 5 छक्का जड़ा. टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 229 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 8 विकेट पर 168 रन ही बना सकी. इस तरह से पर्थ को 61 रन से बड़ी जीत मिली.

मैच की बात करें, तो पर्थ की ओर से डुप्लेसी के अलावा निक हॉब्सन और जोस इंग्लिश ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. हॉब्सन ने 26 गेंद पर 46 रन बनाए. 3 चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं इंग्लिश ने 33 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 5 चौका और 6 छक्का जड़ा. एरॉन हार्डी ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए. मेलबर्न की ओर से ल्यूक वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 50 रन देकर 5 विकेट झटके.

IPL Auction 2023 LIVE Update: बेन स्टोक्स या कैमरुन ग्रीन? कौन किसपर भारी.. काउंटडाउन शुरू

नहीं लगा एक भी अर्धशतक
जवाब में खेलने उतरी मेलबर्न की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई थी और लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच सकी. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. बियू वेब्स्टर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. इसके अलावा निक लार्किन ने भी 34 रन क पारी खेली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेहन बेहरनडोफर्ड ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं.

38 साल के डुप्लेसी को पिछले ही सीजन में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. इससे पहले विराट कोहली के पास टीम की कमान थी. वे ओवरऑल टी20 के 314 मैच में 8188 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 51 अर्धशतक लगाया है.

Tags: Faf du Plessis, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Rcb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें