IPL Final 2021: एमएस धोनी का यह बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच है. ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान. (Instagram/CSK)
दुबई. आईपीएल 2021 का फाइनल (IPL Final 2021) शुरू हो चुका है. केकेआर (Kolkata Knight Riders) के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. सीएसके (Chennai Super Kings) की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. फाइनल मैच बतौर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का 300वां मैच है. इससे पहले दुनिया का कोई कप्तान यहां तक नहीं पहुंच सका है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह आईपीएल का 200वां, जबकि फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) का 100वां मैच है. दोनों खिलाड़ी सीएसके से ही खेलते हैं. यानी टीम के खिलाड़ियों ने विशेष रिकॉर्ड बना दिया है. टीम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है.
एमएस धोनी ने फाइनल में उतरते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी के कप्तानी रिकॉर्ड की बात की जाए तो वे इस मैच से पहले 299 में से 176 मुकाबले जीत चुके हैं. 118 में उन्हें हार मिली, जबकि 2 मुकाबले टाई रहे. 3 मैच का रिजल्ट नहीं आया. वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी 208 टी20 मैच में कप्तानी करके दूसरे नंबर पर हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. उन्होंने टीम को 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया है.
जडेजा का रिकॉर्ड है दमदार
बाएं हाथ के ऑलराउंडर का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है. इस मैच से पहले वे मौजूदा सीजन के 15 मैच में 76 की औसत से 227 रन बना चुके हैं. नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 146 का रहा है, जो बेहद ही अच्छा है. 32 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने 28 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं. इकोनॉमी 6.86 की है, यह भी बेहद अच्छी है. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. जडेजा के आईपीएल करियर की बात करें तो वे 27 की औसत से 2386 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. उन्हाेंने 30 की औसत से 125 विकेट भी लिए हैं.
प्लेसिस का रिकॉर्ड भी किसी से कम नहीं
सीएसके के ओपनर बल्लेबाज फाफ डूप्लेसी इस मैच से पहले आईपीएल के 99 मैच में 34 की औसत से 2800 से अधिक रन बनाए हैं. 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 131 का है. वे मौजूदा सीजन में भी 500 से अधिक रन बना चुके हैं और 5 अर्धशतक लगाया है. ऐसे में वे फाइनल में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs KKR, Faf du Plessis, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Ms dhoni, Ravindra jadeja