IPL Final 2021: आईपीएल का फाइनल केकेआर और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है.
दुबई. आईपीएल 2021 का फाइनल (IPL Final 2021) कुछ देर बाद शुरू होना है. फाइनल में सीएसके (Chennai Super Kings) और केकेआर (Kolkata Knight) आमने-सामने हैं. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पीसीबी (PCB) चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन जानकारी के मुताबिक वे मैच देखने नहीं आएंगे. मैच में केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दुबई में ही 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तन टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे.
क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के इतर सौरव गांगुली ने रमीज राजा को फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन उनके आने की संभावना नहीं है. बैठक में दोनों ने एशियन क्रिकेट को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों ही टीमें बड़े टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ उतरती हैं. आईपीएल में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के उतरने पर रोक है.
पाकिस्तान की टीम यूएई पहुंची
इस बीच शुक्रवार को बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम यूएई पहुंच गई है. वे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. यूएई पहुंचने से पहले पूरी टीम का तीन बार टेस्ट किया गया था. पाकिस्तान की टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. दूसरी ओर टीम इंडिया भी 2007 में चैंपियन बनी थी. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं. सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Final: आईपीएल के नए चैंपियन का हो गया फैसला! बस यह काम करना होगा विजेता टीम को
टी20 वर्ल्ड कप में दुनियाभर की 16 टीमें उतर रही हैं. मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होंगे. फाइनल 14 नवंबर को दुबई में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 7वें सीजन के मुकाबले ओमान और यूएई में होंगे. पहले आयोजन भारत में होना था. लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया गया था. बीसीसीआई (BCCI) के पास अभी भी टूर्नामेंट की मेजबानी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, India Vs Pakistan, IPL 2021, KKR vs CSK, Pcb, Ramiz Raja, Sourav Ganguly
'तारा सिंह' बेटे के लिए पाकिस्तान में मचाएगा गदर! लीक हुई 'Gadar 2' की कहानी; हैरान कर देगी स्टोरी
PHOTOS: बेटे ने जताई इच्छा और पिता ने मंगवा दिया हेलिकॉप्टर, फिर रवाना हुई बारात; पिता-पुत्र की अनोखी कहानी
कहां हैं 'तेरे नाम' वाले सरफराज खान? बने थे सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड; लीजेंड एक्टर के हैं बेटे