होम /न्यूज /खेल /IPL: ये 3 खिलाड़ी RCB को दिला सकते थे ट्रॉफी, लेकिन फ्रेंचाइजी के बेरुखी से बिगड़ा काम

IPL: ये 3 खिलाड़ी RCB को दिला सकते थे ट्रॉफी, लेकिन फ्रेंचाइजी के बेरुखी से बिगड़ा काम

ये 3 खिलाड़ी RCB को दिला सकते थे ट्रॉफी. (PTI)

ये 3 खिलाड़ी RCB को दिला सकते थे ट्रॉफी. (PTI)

IPL: आरसीबी की टीम आईपीएल के शुरुआती सीजन से शिरकत कर रही है, लेकिन उसे अबतक एक बार भी सफलता हाथ नहीं लगी है. इस दौरान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ये 3 खिलाड़ी RCB को दिला सकते थे ट्रॉफी
लेकिन फ्रेंचाइजी के बेरुखी से बिगड़ा काम

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. कोच्ची में हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम भी इसमें पीछे नहीं रही. फ्रेंचाइजी ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया. आरसीबी के मौजूदा स्क्वाड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार फ्रेंचाइजी पहली बार अपने सपने को पूरा कर सकती है और खिताब को अपने नाम कर सकती है.

बता दें आरसीबी की टीम आईपीएल के शुरुआती सीजन से शिरकत कर रही है, लेकिन उसे अबतक एक बार भी सफलता हाथ नहीं लगी है. इस दौरान कई मैच विजेता खिलाड़ी टीम में आए और फ्रेंचाइजी उन्हें पहचाने में नाकामयाब रही. नतीजा यह रहा कि कुछ सीजन में ही टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये ऐसे खिलाड़ी थे जो आरसीबी को उसका पहला खिताब जीता सकते थे. ऐसे में आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले बात करें ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आरसीबी ने पहचानने में गलती की और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- VIDEO: नसीम शाह की यॉर्कर का नहीं है कोई तोड़, शाई होप का पलक झपकते उड़ाया डंडा

शेन वॉटसन (Shane Watson):

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार शेन वॉटसन ने आईपीएल में कई टीमों के लिए शिरकत की. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है. वॉटसन ने राजस्थान और चेन्नई के लिए जहां उम्दा प्रदर्शन किया. वहीं आरसीबी के लिए वह उतना लय में नजर नहीं आए. इसकी एक वजह उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अस्थिरता भी थी. बल्ले से लगातार वॉटसन के फ्लॉप होने के बाद फ्रेंचाइजी ने आखिरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने आरसीबी के लिए बल्ले से 24 मैचों में 13.16 की औसत से 250 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों में 25 सफलता प्राप्त की.

केएल राहुल (KL Rahul):

केएल राहुल भी आरसीबी की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन फ्रेंचाइजी उनके हुनर को भी पहचाने में नाकामयाब रही. उन्होंने आरसीबी के लिए पहले ही सीजन (साल 2016) में 14 मैच खेलते हुए 44.11 की औसत से 397 रन बनाए. लेकिन अगले सीजन में चोटिल हो जाने की वजह से वह शिरकत नहीं कर पाए. इस बीच फ्रेंचाइजी ने उन्हें साल 2018 सीजन से पहले रिलीज कर दिया.

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock):

क्विंटन डी कॉक का नाम मौजूदा समय के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिना जाता है. कई बेहतरीन खिलाड़ियों की तरह वह भी आरसीबी के लिए शिरकत कर चुके हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी उनके हुनर को पहचाने में नाकामयाब रही. नतीजा यह रहा कि कुछ मुकाबलों के बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया. डी कॉक ने आरसीबी के लिए साल 2018 में कुल आठ मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 201 रन निकले थे.

Tags: KL Rahul, Quinton de Kock, Royal Challengers Bangalore, Shane Watson

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें