धोनी ने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेले हैं और उनके नाम 216 छक्के हैं. वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
नई दिल्ली. तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. वह प्रैक्टिस सेशन में ही गेंदबाजों की जमकर कलास ले रहे हैं और लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं. धोनी का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगाते दिख रहे हैं.
धोनी फिलहाल आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) की तैयारियों में लगे हैं. अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज का एक वीडियो सोमवार को फ्रेंचाइजी ने शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि धोनी कैसे प्रैक्टिस में ही ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगा रहे हैं. चेन्नई के लिए पिछला सीजन तो काफी खराब रहा था और ऐसा पहली बार हुआ कि टीम प्लेऑफ में ही जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि धोनी के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह पिछली बार की कसर निकालेंगे. धोनी की ही तरह चेन्नई टीम के फैंस चाह रहे हैं कि यह टीम चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाए.
इसे भी देखें, IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: टॉप-5 में तीन तो कप्तान ही शामिल, क्रिस गेल हैं बेमिसाल
इस वीडियो में धोनी नेट्स में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. चेन्नई टीम में धोनी के अलावा उनके पुराने टीम साथी सुरेश रैना भी जुड़ गए हैं. धोनी ने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेले हैं और 40.99 के औसत से कुल 4632 रन बनाए हैं. उनके नाम अब तक 216 छक्के हैं और वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, Ms dhoni
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...